भदोही (उप्र), 15 जनवरी, भदोही जिले में एक मंदिर के पुजारी ने सात साल के बच्चे को पतंग देने के बहाने बुलाकर मंदिर परिसर में कथित रूप से उसका यौन शोषण किया। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बुधवार को बताया कि ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक हनुमान मंदिर के पुजारी राम दास (65) ने सात साल के लड़के को मंगलवार रात पतंग देने के बहाने मंदिर परिसर में बनी अपनी कुटिया में बुलाया और उसका यौन शोषण किया। बच्चे के परिवार के लोग उसे ढूंढ़ते हुए मंदिर परिसर पहुंचे तो वहां पुजारी को रंगे हाथ पकड़कर पीटा। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुजारी राम दास कौशाम्बी जिले का रहने रहने वाला है और इससे पहले भी उसे जिले के सबसे मशहूर चकवा महावीर मंदिर में कई बच्चों के यौन शोषण के मामले में पकड़ा गया था। तब उसे वहां से भगा दिया गया था। सिंह ने बताया कि पुजारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बुधवार, 15 जनवरी 2020
बच्चे के यौन शोषण का आरोपी पुजारी गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें