जमशेदपुर : उपायुक्त, उप-विकास आयुक्त ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 जनवरी 2020

जमशेदपुर : उपायुक्त, उप-विकास आयुक्त ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाइक रैली का आयोजन, शहर के विभिन्न हिस्सों का परिक्रमा कर चलाया जागरूकता अभियान   सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज समाहरणालय परिसर से बाइक रैली निकाली गई। उपायुक्त, उप-विकास आयुक्त एवं प्रशिक्षु आईपीएस ने संयुक्त रूप से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली के माध्यम से शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर यातायात नियमों के संबंध में आम जनों को जागरूक किया गया तथा सभी से अपील की गई कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।  उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने के पीछे मंशा लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाना है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन कराकर ही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन चालक हेलमेट व चार पहिया चालक सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें।  उल्लेखनीय है कि 11 जनवरी से आगामी 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस क्रम में सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर प्रतिदिन अलग – अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। विभिन्न प्रखंडों में सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ के माध्यम से आडियो – वीडियो क्लिप के माध्यम से यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा संबंधित संदेशों को दिखाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: