जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) निर्दलीय चुनाव लड़कर जीतने के बाद विधायक सरयू राय पहली बार जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के जनता से रूबरू हुए. सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में जनप्रतिनिधि द्वारा जनता का आभार कार्यक्रम में सरयू राय ने अपने क्षेत्र की जनता को फूल-माला पहनाकर आभार व्यक्त किया. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़कर जीतने के बाद विधायक सरयू राय पहली बार क्षेत्र की जनता से एक कार्यक्रम के दौरान रूबरू हुए. सरयू राय ने अपने क्षेत्र की जनता को फूल-माला पहनाकर आभार व्यक्त किया. इस दौरान सरयू राय ने कहा कि जो जीत हुई है वह उनकी नहीं आम जनता की जीत है. वहीं, उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों पर संतुष्टि जताते हुए कहा है कि विकास का काम हुआ है और जो काम अधूरा है वह उसे पूरा करेंगे. वहीं, क्षेत्र की जनता से सीधा संपर्क बनाए रखने के लिए जल्द ही मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा. आमतौर पर चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि का जनता स्वागत करती है और जनप्रतिनिधि भी फूले नहीं समाते है. लेकिन झारखंड विधानसभा चुनाव में चर्चित जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से क्षेत्र के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को चुनावी मैदान में शिकस्त देने वाले निर्दलीय निर्वाचित सरयू राय चुनाव जीतने के बाद अपने क्षेत्र की जनता से सीधे रूबरू हुए. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में जनप्रतिनिधि द्वारा जनता का आभार कार्यक्रम में सरयू राय ने क्षेत्र की जनता का फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया है. करीब डेढ़ घंटे तक मंच पर सरयू राय लोगों का अभिनंदन किया. जनता को संबोधित करते हुए विधायक सरयू राय ने कहा है कि यह जीत जनता की जीत है लोग विकल्प की तलाश में थे, वह परिवर्तन भी चाह रहे थे और यह ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ है. उन्होंने कहा है कि यह विधानसभा का इलाका उनके लिए नया है क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को समझेंगे और हर चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उन्हें दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे. सरयू राय ने कहा है कि क्षेत्र में विकास का काम हुआ है पूर्व के विधायक द्वारा जो काम अधूरा है, वह उसे पूरा करेंगे. जनप्रतिनिधि और जनता के बीच दूरी ना रहे इसके लिए जल्द ही एक मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा. जिससे जनता उनसे सीधे रूबरू होगी और उनकी समस्या सुनी जाएगी.
बुधवार, 1 जनवरी 2020
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
पहली बार क्षेत्र की जनता से रूबरू हुए सरयू राय, फूल-माला पहनाकर आभार किया व्यक्त
पहली बार क्षेत्र की जनता से रूबरू हुए सरयू राय, फूल-माला पहनाकर आभार किया व्यक्त
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें