सुप्रीम कोर्ट ने रेप मामले में झारखंड सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 जनवरी 2020

सुप्रीम कोर्ट ने रेप मामले में झारखंड सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

sc-demand-status-report-in-jharkhand-rape
रांची (आर्यावर्त संवाददाता)  दुष्कर्म की शिकार महिलाओं से जुड़े मामलों में कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार से स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने मांगी है। कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि दुष्कर्म पीड़िताओं के बयान दर्ज कराने के लिए राज्य के सभी थानों में महिला अफसर प्रतिनियुक्त हैं या नहीं। अगर महिला अफसरों की प्रतिनियुक्ति है तो उन महिला अफसरों ने दुष्कर्म के कितने मामलों में महिलाओं का बयान दर्ज किया। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में दुष्कर्म या यौनाचार से जुड़े मामलों में लागू कानून, त्वरित अनुसंधान, सजा दिलाने, मेडिको फॉरेंसिक एजेंसियों की कार्यशैली, कानूनी सलाह, ट्रॉयल, पुनर्वास व राहत के विषयों पर पूरी जानकारी मांगी है। सुप्रीम कोर्ट के स्टैंडिंग काउंसिल तापेश कुमार सिंह ने राज्य के मुख्य सचिव डीके तिवारी को इस संबंध में पत्र भेजा है। मुख्य सचिव ने सात दिनों के भीतर राज्य सरकार के गृह विभाग, पुलिस मुख्यालय, स्वास्थ्य, महिला व बाल विकास विभाग, अभियोजन निदेशालय से संबंधित पहलुओं पर रिपोर्ट मांगी है।

दुष्कर्म पीड़िता के बयान की करानी होगी वीडियोग्राफी
सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर को आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि पुलिस के लोग दुष्कर्म पीड़िताओं के बयान की वीडियोग्राफी कराएं। सुप्रीम कोर्ट ने अब राज्य पुलिस से पूछा है कि क्या राज्य में दुष्कर्म पीड़िताओं के बयान की वीडियोग्राफी का सरकुलर जारी हुआ है या इस संबंध में पुलिस की तरफ से कोई प्रावधान किए गए हैं। दुष्कर्म के कांडों में कई बार पीड़िताओं को मानसिक व शारीरिक विकलांगता झेलनी पड़ती है। ऐसे में पीड़िताओं के बयान दर्ज कराने के लिए राज्य के सभी जिलों में पुलिस को स्पेशल एडुकेटर या इंटरप्रेटर रखना है, जो महिला की बातों को समझ उसे पुलिस अनुसंधानक को सही तरीके से बता सके। जीरो एफआईआर जरूरी, कहीं भी दर्ज कराया जा सकता है महिला का बयान, दुष्कर्म की शिकार महिला का बयान किसी भी जगह पर दर्ज कराया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि ऐसे कितने मामले दर्ज हुए हैं, जहां घटनास्थल संबंधित थाने में नहीं था, बावजूद इसके पुलिस ने बगैर केस नंबर के एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई की। वहीं, दुष्कर्म पीड़िता थाने के अलावे अपनी पसंद की जगह या आवास पर भी पुलिस के समक्ष बयान दर्ज करा सकती है। स्थायी या अस्थायी तौर पर शारीरिक-मानसिक विकलांगता की स्थिति में पीड़िता पुलिस को अपनी पसंद की जगह पर बयान दर्ज करने के लिए बुला सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: