सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 जनवरी 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जनवरी

बाल संरक्षण सप्ताह अंतर्गत कार्याशाला का आयोजन
  
sehore news
बाल अधिकारों के संदर्भ में किशोर न्याय बालकों की देखरेख ओर संरक्षण अधिनियम-2015 बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों की सुरक्षा प्रदान करता है, हिंसा, शोषण, दुव्र्यवहार ओर उपेक्षा के शिकार एवं निराश्रित, बेसहारा, गुमशुदा बच्चों की देखरेख, संरक्षण प्रदान करने के साथ-साथ विधि विवादित बच्चों के सुधार की संभावनाओं के प्रयास करना इस कनून का उद्देश्य है, उक्त जानकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति रचना बुधौलिया, द्वारा बाल संरक्षण संप्ताह अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कार्याशाला में प्रस्तुतीकरण के साथ दी गई।   बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण, अधिकारों के प्रति बच्चों एवं जनसमुदाय में जागरूकता हेतु जिले में बाल संरक्षण सप्ताह (06 से 11 जनवरी) तक आयोजित किया जा रहा है, इसी क्रम में प्रथम दिवस को जिला स्तरीय कार्याशाला का आयोजन न्यू कलेक्ट्रट सभा कक्ष में अपर कलेक्टर, श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, की अध्यक्षता में किया गया है, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी को बाल संरक्षण से संबंधित किशोर न्याय (बालकों की देखरेख  ओर संरक्षण ) अधिनियम-2015 एवं लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012,  श्रम अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, आदि से अवगत कराया गया। अपर कलेक्टर महोदय, द्वारा पाॅक्सों अधिनियम की जानकारी दी गई, तथा विद्यालय एवं छात्रावास में बच्चों को अधिनियम की जानकारी उपलब्ध कराने एवं उन्हें सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श के बारे में अवगत कराने हेतु शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया हैं। इसी क्रम में दिनांक 07 जनवरी 2020 को छात्रावासों में संवेदीकरण कार्यक्रम, 08 जनवरी को जागरूकता रेली, 09 जनवरी को समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में बाल चैपाल, 10 जनवरी को जिले के समस्त विद्यालयों में बाल अधिकार से संबंधित विषेष कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। कार्याशाला में बाल संरक्षण से संबंधित सभी विभागों के विभाग प्रमुख अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुऐ, एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल पोलाया, श्री अमित दुबे, परामर्शदाता श्री सुरेश पांचाल एवं सभी स्टॉफ बाल कल्याण समिति, विशेष् किशोर पुलिस इकाई, एवं चाइल्ड लाईन के प्रतिनिधि उपिस्थित रहें।

ब्लाक अध्यक्षों की सेवादल कांग्रेस ने ली बैठक 

sehore news
सीहेार। कांग्रेस सेवादल ने सोमवार को नसरूल्लागंज, लाडकुई ,गोपालपूर के ब्लाक अध्यक्षओ एवं पद्धादिकारीयों की बैठक आयोजित की। सेवादल कांग्रेस सचिव राकेश राय, नरेन्द्र खंगराले, सुरेश चंद्र सेठी, नितिन मालवीय द्धारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।  श्री खंगराले ने सेवादल कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करने की बात रखी, कार्यक्रम मे सेवादल के सभी ब्लाक अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी सहित अन्य कांग्रेस ,सेवादल कार्यंकर्तां उपस्थित रहे। कार्यक्रम में टिन्नी अग्रवाल, संतोष शर्मां,भगवत पंवार, हरभजन मालवीय, मांगीलाल टिमरई, जशवंत सिंह, नमज़्दा बकोरिया, भागीरथ कटारे, दातारसिंह कीर, सुरेश सूर्यवंशी, पवन परते, राजेश मालवीय, विकास मालवीय,संजय मालवीय, रामविलास वांकरिया,मना वर्मा, राधा मेहरा, गुलाब बाई पेठारी उपस्थित रहे ।

राष्ट्रीय स्तर पर शहर में किया गया कलचुरी एकता महासंघ का मिलन समारोह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हुए शामिल 
समाज से कुरीतियो को समाप्त किया जाए-पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
sehore news
सीहोर।  शहर के क्रिसेंट स्थित सभाकक्ष में राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के तत्वाधान में शपथ ग्रहण, सम्मान और नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यहां पर मौजूद सैकड़ों समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को आगें लाकर उसे सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। समस्त जन अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करे, ताकि आपके बच्चे भविष्य में अच्छे पदों में पहुंचकर जिला, प्रदेश एवं देश की सेवा कर सके। समाज से कुरीतियो को समाप्त किया जाए। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कलचूरी महा सभा के अध्यक्ष राकेश राय ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सीएम श्री सिंह ने समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजक अर्चना जायसवाल, भरत पोरवाल, जयनारायण चौकसे, काठमांडू नेपाल के राजेन्द्र प्रसाद, राकेश जायसवाल, विपिन गुप्ता, भरत जायसवाल, पिंटू जायसवाल आदि शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय संयोजक डॉ अर्चना जायसवाल हमें हर कदम पर सहयोग करने वाले बड़े भाई राकेश राय प्रदेश अध्यक्ष, किशोर राय कार्यकारी अध्यक्ष व सहसंयोजक एवं सभी के आमंत्रण पर पधारे अतिथि, जयनारायण चौकसे, अशोक जायसवाल, पंकज चौकसे, राजाराम शिवहरे शांतिलाल पडियार,  कोशल राय, विपिन राय, आशीष राय, सतीश जायसवाल, ओम मालवीय, विष्णु शिवहरे, मनीष राय, भरत पोरवाल श्रीमती डॉली मालवीय, महासंघ के पदाधिकारी जिन्होंने प्रोत्साहित किया उपस्थित रहकर पूरी टीम को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ का मिलन समारोह के दौरान प्रदेश सहित अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में समाजजन पहुंचे थे। 

श्रीकृष्णा की बाल लीलाओं से अभिभूत हुए श्रद्धालु

sehore news
सीहोर। इंदिरा नगर स्थित चौसट योगिनी मरी माता मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय संंगीतमय श्रीमद भागवत कथा के पांचम दिवस पूजनीय उनमाजी देवी ने श्रद्धालुओं के समक्ष भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं के रोचक प्रसंग प्रस्तुत किए। कथा के दौरान यजमान रामरतन रामबाई लोधी ने व्यासगादी सहित दमवी देवताओं की पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। साध्वी ने गोवर्धन पूजन और इंद्र अभिमान रोधन कथा सुनाते हुए कहा की व्यक्ति को किसी भी विषय को लेकर घंमड नहीं करना चाहिए क्योंकी घमंड किसी का नहीं चलता है कंस और रावण इस के बढ़े उदाहरण है। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों  ने  मधुर कृष्ण भजनों पर नृत्य किया। 

गरीबों के आंसू पोछने वाली सरकार है मध्यप्रदेश सरकार - श्री अकील  प्र
भारी मंत्री सोमवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हुए शामिल, सुनी लोगों की समस्याएंबुदनी में अनुसूचित जाति/जनजाति की छात्राओं को वितरित किए गर्म कपड़े
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील सोमवार को सीहोर जिले के भ्रमण पर रहे। दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील सर्वप्रथम बुदनी पहुंचे। जहां उन्होंने वर्धमान इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जाति एवं जनजाति विद्यालय की छात्राओं को विंटर इनर वियर वितरित किए। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने अपने संबोधन में कहा कि वर्धमान इंडस्ट्रीज ने बच्चें के लिए गर्म कपड़े एवं भोजन की व्यवस्था करकार नेक काम किया है। उन्होंने वर्धमान इंडस्ट्रीज कंपनी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य सीहोर जिले को विकास के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर लाना है। प्रभारी मंत्री ने वर्धमान इंडस्ट्रीज से अपेक्षा की है कि बुदनी तथा सीहोर के विकास के क्षेत्र में भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने भी वर्धमान इंडस्ट्रीज को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 1200 बच्चियों को गर्म कपड़े वितरित किए गए।

पान गुराड़िया में प्रभारी मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं
प्रभारी मंत्री सभी को बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार आपकी समस्या जानने आपके गांव में आई है। आवेदकों द्वारा दिए गए आवेदनों एवं उनपर की गई कार्यवाही की जानकारी ग्राम पंचायत कार्यालय में चस्पा कर दी जाएगी तथा मुख्यमंत्री कार्यालय को भी यह जानकारी भेजी जाएगी। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान आवास योजना के पट्टे, बिजली बिल माफ कराने, राशन नहीं मिलने सहित अन्य समस्याओं का निराकरण करने हेतु प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की मंशानुरूप मिलावट खोरी एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। किसी भी व्यक्ति को अवैध उत्खनन, अतिक्रमण, मिलावटखोरी आदि के संबंध में कोई भी सूचना प्रशासन को देनी हो तो वह बिना किसी डर के प्रशासन को सूचित कर सकते हैं। शासन और प्रशासन उचित कार्यवाही करने को तत्पर है।

रतनपुर में किया गौशाला का लोकार्पण
प्रभारी मंत्री श्री अकील ने ग्राम रतनपुर में गौशाला का लोकर्पण किया। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वचन पत्र अनुसार वृद्धा पेंशन में बढ़ोत्तरी करते हुए 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये प्रतिमाह कर दिया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत विवाह‍ की राशि 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दी गई है। इस अवसर पर कलेक्टर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, श्री राजकुमार पटेल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

नसरुल्लागंज नगरपरिषद अध्यक्ष सहित सात लोगों पर पुलिस ने की एफ.आई.आर

जिले के नसरुल्लागंज थाना अन्तर्गत नगरपालिका परिषद नसरुल्लागंज में निर्माण कार्य एवं अन्य अनियमित्ताओं को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष सहित सात अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना नसरुल्लागंज द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनिता राजेश लखेरा, तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिन्हा, श्री सहजाद खान, श्री गजानन नाफडे़, उपयंत्री श्री केवलराम कुशवाह, तत्कालीन प्रभारी लेखापाल श्री श्रीकिशन गुर्जर मूल पद सहायक राजस्व निरीक्षक, उपयंत्री श्री आरके स्वर्णकार, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्री पी.एम.लोवंशी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 409 एवं 120 (बी) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण की जांच में पाया गया कि नगरपरिषद नसरुल्लागंज में निर्माण कार्य एवं खरीदी में बेईमानी पूर्वक अनियमित्ता कर 9 व्यक्तियों ने अपने पदीय कर्तव्यों के विरुद्ध जाकर अवैध लाभ प्राप्त किया है। वार्ड क्रमांक 14 कांजी हाउस के पास दुकान निर्माण में क्रय की गई सामग्री एवं वार्ड क्रमांक 2,5 और 15 में आरसीसी, स्वागत द्वार निर्माण, वार्ड क्रमांक 11 एवं 7 में एसीपी केट निर्माण, मूर्ति क्रय करने के संबंध में अनियमित्ता सहित अन्य मामलों में की गई शिकायतों पर नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

कलेक्टर ने जारी किए आदेश निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर्मचारियों

को किया निलंबन अवधि से बहाल बुदनी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत अलग-अलग मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबन किए गए पांच बीएलओ एवं एक सहायक शिक्षक को निलंबन से बहाल करने के आदेश कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जारी किए गए हैं। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्टीकरण अधिकारी 156-बुदनी द्वारा की गई अनुशंसा पर मतदान केन्द्र क्रमांक 253 रुजनखेड़ी में नियुक्त बीएलओ श्री अमीरसिंह रोजगार सहायक, मतदान केन्द्र क्रमांक 331 घोघरा में नियुक्त बीएलओ श्री रामभरोस मीना रोजगार सहायक, मतदान केन्द्र क्रमांक 320 चिचली में नियुक्त श्री शिवनारायण साहू सचिव, मतदान केन्द्र 344 फंडकी में नियुक्त बीएलओ श्री सुरेश विश्वकर्मा सचिव, मतदान केन्द्र 301 टप्पर छीपानेर में नियुक्त बीएलओ श्री राधेश्याम पंवार प्राथमिक शिक्षक तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1 सहायक शिक्षक श्री महेन्द्र सिंह कचनेरिया द्वारा निर्वाचन कार्य की अवेहलना की जाकर आदेश प्राप्त नहीं करने एवं उपस्थित नहीं होने तथा कारण बताओ सूचना पत्र का जबाव समय अवधि में नहीं देने पर निलंबन किया गया था। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्टीकरण अधिकारी 156-बुदनी की अनुशंसा एवं सभी बीलओ को अपना कार्य पूर्ण कर लेने पर निलंबन से बहाल करते हुए निलंबन अवधि को कार्य अवधि मानते हुए निलंबन से बहाल करने के आदेश जारी किए गए।      

वर्ष 2020 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा सीहोर जिले के लिए वर्ष 2020 में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। जारी आदेश के तहत 22 अगस्त 2020 को गणेश चतुर्थी, 24 अक्टूबर 2020 को दुर्गा अष्टमी एवं 16 नवंबर 2020 को भाई दूज के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश कोषालय तथा उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा।   

08 जनवरी से लगेंगे आयुष्मान भारत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर विकासखण्ड शिविर के उपरांत 25 जनवरी को जिला स्तर पर लगेगा स्वास्थ्य शिविर

आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत 08 जनवरी से विकासखण्ड स्तरीय निःषुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। 08 जनवरी को सामु.स्वा.केन्द्र इछावर, 9 जनवरी को सामु.स्वा.केन्द्र बुदनी, 10 जनवरी को सामु.स्वा.केन्द्र श्यामपुर, 11 जनवरी को सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज, 13 जनवरी को सिविल अस्पताल आष्टा तथा जिला स्तरीय शिविर 25 जनवरी को जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। विकाखण्ड स्तर से रेफर किए गए मरीजों का उपचार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क किया जाएगा। सभी ब्लाक मेडिकल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्क्रीन किए गए मरीजों की जानकारी आयुष्मान भारत योजना के कितने मरीज रेफर किए गए। शासकीय चिकित्सालयों तथा योजना के अंतर्गत मान्वयता प्राईवेट चिकित्सालयों में कितने मरीज रेफर किए गए एवं मेडिकल कालेज में उपचार के लिए किस बीमारी के किन-किन मरीजों को रेफर किया गए इसकी विस्तृत जानकारी रिकार्ड के साथ रखने के निर्देश दिए गए है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क उपचार शासकीय सहित मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में किया जाता है। योजना के अंतर्गत करीब 1400 बीमारियों का पैकेज के अनुसार निःषुल्क उपचार किया जाता है। शिविरों के बेहतर क्रियान्वयन तथा संचालन के लिए चिकित्सा अधिकारियों सहित जिला स्तर से भी प्रभारी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।  

जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत पिंक-1 एवं पिंक-2 के आवेदनों के निराकरण हेतु शिविर आज

किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत पिंक-1 एवं पिंक-2 आवेदनों के निराकरण के लिए जनपद पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन 7 जनवरी 2020 को किया जाएगा। जिन किसानों के जय किसान ऋण फसल माफी के पिंक-1 एवं पिंक-2 आवेदनों का निराकरण शेष रह गए हैं वे कृषक अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर निराकरण कराएं।   

आदिवासी वर्ग के शैक्षणिक विकास के लिये छात्रवृत्ति वितरण व्यवस्था का सरलीकरण किया

प्रदेश में आदिवासी वर्ग के शैक्षणिक विकास के लिये छात्रवृत्ति वितरण व्यवस्था का सरलीकरण किया गया है। इस व्यवस्था के अंतर्गत आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अब पेपरलेस तरीके से एमपीटास (MPTASS) सॉफ्टवेयर के माध्यम से छात्रवृत्ति ऑनलाइन वितरित करना आरंभ किया गया है। पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में इस व्यवस्था से इस वर्ष 7 हजार 674 शिक्षण संस्थाओं के 2 लाख 76 हजार 163 विद्यार्थियों को करीब 200 करोड़ की छात्रवृत्ति उनके बैंक खातों में पेपरलेस तरीके से एमपीटास साफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन वितरित की गई है।     प्रदेश के 16 लाख 69 हजार 437 आदिवासी विद्यार्थियों को प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया गया है । इन विद्यार्थियों के बैंक खातों में 136 करोड़ की छात्रवृत्ति राशि ट्रांसफर की गई है । आदिवासी विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन के लिये विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति का लाभ दिलाया जाना भी सुनिश्चित किया गया है । वर्ष 2019 में इस योजना में 7 विद्यार्थियों को 82 लाख की छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई गई । कोचिंग व्यवस्था- आदिवासी वर्ग के युवा देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पा सकें] इसके लिये उन्हें जे.ई.ई., नीट, क्लैट की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिये राज्य शासन ने नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है। वर्ष 2019 में 800 विद्यार्थियों की कोचिंग पर 14 करोड़ 50 लाख रूपये खर्च किये गये। कन्या शिक्षा परिसर-जनजाति वर्ग की बालिकाओं की शिक्षा और साक्षरता वृद्धि के लिये भी प्रयास शुरू किये गये हैं। इसके लिये प्रदेश में 82 कन्या शिक्षा परिसर संचालित किये जा रहे हैं । प्रत्येक परिसर की सीट क्षमता 490 है । इस वर्ष परिसर संचालन के लिये करीब 61 करोड़ का प्रावधान किया गया है। शिक्षा परिसरों और गुरूकुलम का उन्नयन- प्रदेश में इस वर्ष केन्द्र के सहयोग से 9 कन्या शिक्षा परिसरों और 4 गुरूकुलम आवासीय विद्यालयों का एकलव्य विद्यालय में उन्नयन किया गया है। प्रदेश में संचालित 12 एकलव्य आवासीय विद्यालयों में ऑडिटोरियम निर्माण के लिये 18 करोड़ से अधिक राशि मंजूर की गई है। प्रदेश में 13 नये एकलव्य विद्यालय खोले गये हैं। विभाग द्वारा संचालित प्रत्येक हाई स्कूल को 2 लाख और प्रत्येक हायर सेकण्ड्री स्कूल को 5 लाख की राशि अधोसंरचना के विकास के लिये जारी की गई है। विभाग के 119 हायर सेकण्ड्री स्कूलों में से 36 में नवीन शाला भवनों के निर्माण और शेष स्कूलों में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिये 118 करोड़ की राशि जारी की गई है। इसी के साथ 43 भवनविहीन छात्रावासों में भवन निर्माण के लिये 91 करोड़ 65 लाख की राशि जारी की गई है।

शीत लहर से बचाव हेतु रखें सावधानियां

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। ऐसी स्थिति में दीर्घकालीन बीमारियों जैसे डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, श्वास संबंधी बीमारियों वाले मरीज, वृद्ध, पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं आदि को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। इस विशेष समूह को तथा जन-सामान्य को भी सलाह दी गई है कि पर्याप्त गर्म कपड़े पहने, जहाँ तक संभव हो सके घर पर ही रहें, नियमित रूप से गर्म पेय पीते रहें। अल्प तापवस्था के लक्षण जैसे शरीर का तापमान सामान्य से कम होने, न रूकने वाली कंपकंपी, याददाश्त चले जाना, बेहोशी या मूर्छा की अवस्था का होना, जबान का लड़खड़ाना आदि प्रकट होने पर चिकित्सक को अवश्य दिखायें।

जिला पेंशन कार्यालय विभागीय भविष्य निधि लेखों का करेगा रख-रखाव

मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग द्वारा विभागीय भविष्य निधि के लेखों का रख-रखाव एवं अंतिम भुगतान प्राधिकृत करने का कार्य जिला पेंशन कार्यालयों को सौंपा गया है। इस निर्देश के पालन में जिला पेंशन कार्यालय में विभागीय भविष्य निधि के लेखों के संधारण एवं अंतिम भुगतान प्राधिकृत करने का कार्य किया जायेगा। समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से कहा गया है कि प्रत्येक आहरण एवं संवितरण अधिकारी कार्यरत विभागीय भविष्य निधि कर्मचारी के जमा एवं आहरण की जानकारी डीपीएस पासबुक, अकाउन्ट स्लिप व अन्य संधारित अभिलेख तथा आहरण राषियों स्वीकृत आदेष जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करें। डीपीएफ के प्राप्ति एवं भुगतानों संधारित एवं सत्यापित करते हुए 31 मार्च 2019 की स्थिति में आहरण एवं संवितरण अधिकारी प्रत्येक कर्मचारी अंतिम शेष तथा इस आषय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगा तथा 31 मार्च 2020 की स्थिति में पुनः व्याज सहित अंतिम शेष की गणना की जाकर लेखा प्रस्तुत किया जाएगा। जो 1 अप्रैल 2020 की स्थिति में प्रारंभिक शेष रूप में सॉफ्टवेयर में दर्ज किया जाएगा। जिसमें पुनः परिवर्तन किया जाना संभव नहीं होगा।

बाल संरक्षण सप्ताह अंतर्गत कार्याशाला का आयोजन

sehore news
बाल अधिकारों के संदर्भ में किशोर न्याय बालकों की देखरेख ओर संरक्षण अधिनियम-2015 बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों की सुरक्षा प्रदान करता हैए हिंसाए शोषण] दुव्र्यवहार ओर उपेक्षा के शिकार एवं निराश्रित, बेसहारा, गुमशुदा बच्चों की देखरेखए संरक्षण प्रदान करने के साथ-साथ विधि विवादित बच्चों के सुधार की संभावनाओं के प्रयास करना इस कनून का उद्देश्य है उक्त जानकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारीए महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति रचना बुधौलियाए द्वारा बाल संरक्षण संप्ताह अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कार्याशाला में प्रस्तुतीकरण के साथ दी गई।   बच्चों की सुरक्षाए संरक्षण, अधिकारों के प्रति बच्चों एवं जनसमुदाय में जागरूकता हेतु जिले में बाल संरक्षण सप्ताह 06 से 11 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रथम दिवस को जिला स्तरीय कार्याशाला का आयोजन न्यू कलेक्ट्रट सभा कक्ष में अपर कलेक्टरए श्री विनोद कुमार चतुर्वेदीए की अध्यक्षता में किया गया हैए जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारीध्कर्मचारी को बाल संरक्षण से संबंधित किशोर न्याय बालकों की देखरेख  ओर संरक्षण अधिनियम.2015 एवं लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012,  श्रम अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम आदि से अवगत कराया गया। अपर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी द्वारा पाक्सों अधिनियम की जानकारी दी गई तथा विद्यालय एवं छात्रावास में बच्चों को अधिनियम की जानकारी उपलब्ध कराने एवं उन्हें सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श के बारे में अवगत कराने हेतु शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया हैं। इसी क्रम में दिनांक 07 जनवरी 2020 को छात्रावासों में संवेदीकरण कार्यक्रम, 08 जनवरी को जागरूकता रेली, 09 जनवरी को समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में बाल चैपाल, 10 जनवरी को जिले के समस्त विद्यालयों में बाल अधिकार से संबंधित विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। कार्याशाला में बाल संरक्षण से संबंधित सभी विभागों के विभाग प्रमुख अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुऐए एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल पोलाया, श्री अमित दुबे, परामर्शदाता श्री सुरेश पांचाल एवं सभी स्टॉफ बाल कल्याण समिति विशेष् किशोर पुलिस इकाई, एवं चाइल्ड लाईन के प्रतिनिधि उपिस्थित थे।

बच्चों के साथ करें मैत्रीपूर्ण व्यवहार- श्री राजवर्धन गुप्ता

sehore news
बच्चों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार एवं संरक्षण के सम्बंध में शासकीय मॉडल स्कूल सैकडाखेडी रोड सीहोर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एसके नागौत्रा सीहोरए प्रशिक्षित न्यायाधीश कु. तनु गर्ग, कु.शालिनी मिक्षा प्रशिक्षित न्यायाधीश एंव अन्य स्कूल स्टॉफ व छात्र-छात्राएं लगभग 90 व्यक्ति उपस्थित थे। साक्षरता शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुप्ता द्वारा उपस्थित 90 छात्र-छात्राओं को उनके अधिकार व कर्तव्य, पाक्सो एक्ट, बच्चों के साथ करें मैत्रीपूर्ण व्यवहार एंव कानून के समस्त पहलुओं के बारे में बताया गया व श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा द्वारा छात्राओं को खेल कूद मे रूचि लेने हेतु सालसा एंव नालसा की समस्त संचालित योजनाओं के बारे में एंव भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के बारे मे एंव बच्चों के साथ मैत्रीपर्ण व्यवहार के बारे विस्तृत रूप से समझाया गया एवं भारत देश को  अपराध मुक्त भारत बनाने एंव अपराध से बचने के लिए छात्र.छात्राओं को अपराध से दूर रहने के बारे में कहा गया एंव कु. तनु गर्ग एंव कु. शालिनी मिश्रा प्रशिक्षित न्यायाधीशों ने भी बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने एंव कानून के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही छात्राओं को अपराध से दूर रहने एंव नैतिक शिक्षा के बारे में अच्छे नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में प्राचार्य द्वारा अधिकारीगणों का आभार व्यक्त किया गया। इसी प्रकार जिला जेल में निरूद्ध बंदियों के अधिकारों के सम्बंध में जिला जेल सीहोर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। साक्षरता शिविर में उपस्थित 250 बंदियो को उनके अधिकारों के लिए मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यकम किया गया और कार्यक्रम के दौरान जेल मे निरूद्ध बंदियों ने सुरशंकरा म्यूजिक ग्रुप द्वारा प्रस्तुतियों पर जमकर आनंद उठाया। कार्यकम के पश्चात्क डकडाती ठण्ड को देखते हुए जेल मे निरूद्ध बंदियों को  जिला न्यायाधीश द्वारा कम्बल वितरित किए गए एंव जेल में पदस्थ अधिकारी एंव कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर प्रशस्ति किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: