देवेंद्र ठाकुर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नियुक्त
सीहोर/ सीहोर जिले में सक्रिय छात्र नेता देवेंद्र ठाकुर को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने की है। देवेंद्र ठाकुर पिछले कई वर्षों से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे है। यह नियुक्ति युवा नेताओ की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है। इस पद के लिए जिले के कई नेता अपने समर्थकों को छात्र संगठन का जिलाध्यक्ष नियुक्त कराने प्रयासरत थे। इस नियुक्ति पर जिले के कांग्रेस समर्थित युवाओ में हर्ष व्याप्त है। एनएसयूआई के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने कहा है की जिले भर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन को मजबूत कर छात्रों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ेंगे । युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती एवं एनएसयूआई के नवनीत जिलाध्यक्ष ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर श्री ठाकुर को पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, विधायक कुणाल चौधरी, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, आष्टा नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, आष्टा जनपद अध्यक्ष बहादुर सिंह भगत जी, ओम दीप, राकेश राय,अभय मेहता, हरीश राठौर, राजीव गुजराती, शमीम अहमद, नईम नवाब, सुरेश गुप्ता, तुलसीराम पटेल, राजू राजपूत,विवेक राठौर, रामप्रकाश चौधरी, हरगोविंद सिह, रामनारायण परमार,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुस्तफा अंजुम, सर्वेश व्यास, दीपक सिसोदिया, मनीष मेवाड़ा, यश यादव, हरिओम सिसोदिया, सोनू विश्वकर्मा ,सूर्यांश जादौन ,तनिश त्यागी ,अमन लाला ,यमन यादव ,अभिषेक मेवाड़ा, चेतन सरकार, दीपेंद्र ठाकुर ,गोलू ठाकुर, राहुल कुशवाह ,तनिश खत्री,आकाश बड़ोदिया, सतीश मालवी, राहुल परमार, अक्षय त्यागी ,अभिषेक मेवाड़ा ,शुभम ,अरुण पटेल,रवि सूर्या,मोनु राठोर, आयुष राठोर ,तरुण चोरसिया ,अभिषेक सोलंकी ,रोहित राठोर, सुनील सूर्या ,राजा सूर्या ,हेमन्त सिसोदिया, गोविंद ,अनिल प्रजापती, विशाल, सोनु, बिट्टू ,सतीश कुशवाह, राहुल वाल्मीकि, गौरव बल्मिकी ,उमेश राठोर, सौरव वाल्मीकि ,दीपेश मालवीय, योगेश मालवीय, हर्ष त्यागी ,अदेर्श राठोर, शिवम् शर्मा, आदि ने बधाई दी है।
नगर पालिका परिषद के सामने करेंगे धरना प्रदर्शन खस्ताहाल सड़क के लिए शिवसेना ने दिया ज्ञापन
सीहोर। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अनुविभागीय कार्यालय पहुंचकर बडिय़ाखेड़ी क्षेत्र सहित शहर में स्थित उबड़ खाबड़ सड़कों से उत्पन्न दिक्कतों को लेकर ज्ञापन दिया। एसडीएम के नाम तहसीलदार को दिए ज्ञापन में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पंद्रह दिनों में मांग पूरी नहीं होने पर नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम प्रशासन को दिया। शिवसेना जिलाध्यक्ष गब्बर यादव ने कहा की नगर पालिका में केवल चेहरे बदल रहे है कार्य पददती नहीं सुधारी जा रहीं है जिस का खामियाजा नागरिकों को हीं भुगतना पड़ रहा है। शहर की गडढ़ेदार सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। युवासेना जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा की बडिय़ाखेड़ी क्षेत्र की गिनती खराब सड़क के कारण अतिपिछड़े क्षेत्रों में होने लगी है। पूराने हाईवे सीवन नदी पुल से बडिय़ाखेड़ी के अंदर तक की सड़क पूरी तरह से उखड़ चु़की है। शिवसेना ने कई बार इस सड़क सहित शहर की अन्य उबड़ खाबड़ सड़कों को दुरूस्त कराने की मांग नगर पालिका और प्रशासन से की है लेकिन जनहित के मुददे को कोई सुनने को तैयार नहीं है। जबकी इस सड़क से रोज स्कूल के बच्चों और मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। आम नागरिक भी इस सड़क का इस्तमाल बाजार में आने जाने के लिए करते है जिस में सड़क पर हुए गहरे गडढ़ों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है अगर नगर पालिका और प्रशासन बडिय़ाखेड़ी क्षेत्र की सड़क को नया नही बनाती है तो शिवसेना नगर पालिका कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेगा। ज्ञापन देने वालों में मदन प्रजापति, चंद्रशेखर डागर, पर्वत सिंह मेवाड़ा, भरत मेवाड़ा, आकाश रावत, शुभम पाटीदार, पप्पु सेन दिनेश वर्मा, लवीश राजपूत, जितेंद्र विश्वकर्मा, विशाल पाटीदार, प्रवीण यादव, मयंक जोशी आदि शिवसैनिक शामिल रहे।
आओं सखी मेरे हाथों में मेहंदी लगा दो मुझे श्यामसुन्दर की दुल्हन बना दो
बरातियों के साथ मंडाल में पहुंचे भगवान श्रीकृष्ण श्रद्धालुओं ने रचाई रूकमणी के हाथों में श्याम मेहंदी भोपाल नाका उत्सव समिति का भव्य सात दिवसीय संगीमय आयोजन निरंतर जारी है पं मनोज कृष्णजी आचार्य के श्रीमुख्य से श्रीमद भागवत कथा भक्त की जैसी भावना होती है ठाकुरजी वैसे हीे दिखते है -कृष्णजी आचार्य
सीहोर। भोपाल नाका उत्सव समिति के द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ में शुक्रवार को भगवान श्री कृष्ण रूकमणी विवाह हुआ। वृंदावन कॉलोनी से भगवान श्रीकृष्ण बरातियों और ढोल ढमाकों के साथ पंडाल में रूकमणी को विहाने पहुंचे। चल समारोह के दौरान बराती बने श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य करते हुए आतिशबाजी कर भगवान के जयकारे लगाए। भगवान के चल समारोह का अनेक स्थानों पर नागरिकों दुकानदारों के द्वारा पुष्प वर्षाकर भव्य स्वागत किया गया। सखी बनी महिला श्रद्धालुओं ने देवी रूकमणी के हाथों में मेहंदी रचाई। पंडाल में भगवान के विवाह के लिए मंडप सजाया गया। हर्षोल्लास से भगवान श्रीकृष्ण का विवाह आयोजन किया गया। कथा वाचक पंडित मनोज कृष्णजी आचार्य ने कंस वध कथा प्रसंग सुनाते हुए कहा की रणभूमि में भगवान जिसकी जैसी उनके प्रति भावना थी वह उनके वैसे हीं दिखाई पड़ रहे थे भगवान दुष्टों को कालरूप लग रहे थे तो वहीं संंतो और प्रभू के भक्तों को भगवान कन्हैया मनमोहक आकर्षक सुंदर मुरलीधर नजर आ रहे थे भक्त भगवान की छबि से जहां भवसागर से पार हो रहे थे वहीं कंस की सेना के राक्षस कांप रहे थे। उन्होने कहा की आप भगवान का जैसा भी रूप निहारतों है पसंद करतें हो वह भक्त की भावना के जैसे हो जाते है इस लिए हीं उनको लीलाधर कहते है। दिव्यांग कुंजा की कथा सुनाते हुए आचार्य ने कहा की भगवान को आपकी सुंदर ता नहीं भांति है भगवान काले गोरे में भेद नहीं करते है उनके लिए तो सभी एक सामना है कुछ लोग गोरे होने पर सुंदर होने पर धनिक होने पर घंमड करते है लेकिन भगवान वृंदावन में दिव्यंाग कुंजा देवी को भाते है कंजा देवी जो की कुवड़ी थी उनका शरीर विचित्र था। कुंजा देवी से हर कोई घ्रणा करता थ कोई पास जाने को तैयार नहीं होता था भगवान ने कुंजा देवी का भी उद्धार कर दिया। उन्होने कहा की रूप का महत्च नहीं चरित्र का महत्व है। कथा के दौरान अनेक विशिष्ठजनों ने कथा वाचक पंडित मनोज कृष्णजी आचार्य का श्रीफल शॉल से सममान किया। आयोजन समिति सदस्यों ने विशिष्ठजनों के आगमन पर अतिथि सत्कार किया। श्रद्धालुओं ने कन्यादान कर भगवान कृणा और रूकमणी जी को विधा दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं की आंखों से आसू झलक पड़े। मधुर कृष्ण भजनों पर श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से नृत्य किया। श्रद्धालुओं ने नृत्यकर्ता भक्तों पर फूलोकी वर्षा की। यजमानों के द्वारा विधिवत गीताजी सहित समस्त देवी देवताओं की पूजा अर्चना की। कथा के दौरान बड़ी संख्या में भोपाल नाका क्षेत्र के रहवासी और नजदीकी ग्राम के ग्रामीणजन सम्मिलित हुए।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(‘‘दिशा’’) की बैठक संपन्न
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (‘‘दिशा’’) की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव ने की। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एम.पी.आर.डी.सी.योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग (एन.एच), लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी) प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित अन्य विषय पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि बुधनी क्षेत्र के 90 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य इस वर्ष मार्च में पूर्ण कर लिए जाएंगे। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, देवास सांसद श्री महेन्द्र सोलंकी, विधायक इछावर श्री करण सिंह वर्मा, विधायक आष्टा श्री रघुनाथ सिंह मालवीय सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।
किशोर कुमार पुरस्कार 2019 के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित
राज्य शासन द्वारा स्थापित किशोर कुमार पुरस्कार 2019 के लिये सिनेमा संगीत के क्षेत्र में प्रदेश के सक्रिय युवा गायक/गायिकाओं से 20 जनवरी 2020 तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। इस पुरस्कार में एक लाख रूपये तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाते है। इच्छुक कलाकार उस्ताद अलाउद्दीन खां एवं संगीत कला अकादमी कार्यालय में कार्य दिवसों में प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं अथवा अकादमी की वेबसाइट www.khajurahodancefestival.com से फार्म, नियम और शर्तें डाउनलोड कर सकते हैं।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 19 से 21 जनवरी तक मनाया जाएगा अभियान को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश
भारत में अंतिम पोलियो केस वर्ष 2011 में हुआ था, केन्तु आसपास के राष्ट्रो से पोलिया पुन: आने के खतरे को देखते हुए समुदाय में पोलियो के विरुद्ध शक्ति बढ़ाए रखने की दृष्टि से भारत शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2020 में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का मात्र एक चरण 19 से 21 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.एस.बिसेन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव, जिला आयुष अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह लोधी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रचना बुधोलिया एवं वन मंडल अधिकारी श्री रमेश गनावा को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी समन्वय से कार्य करें। अभियान के दौरान प्रथम दिवस "पोलिया रविवार" 19 जनवरी को "दो बूंद जिंदगी की" खुराक 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को बूथ स्थापित कर पिलाई जाएगी तथा 20-21 जनवरी को कार्य योजना अनुसार घर-घर टीम भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 21 जनवरी तक आयोजित होंगे कार्यक्रम
शासन के निर्देशानुसार पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी 10 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाना है। आगामी 10 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2020 को आयोजित किया जायेगा। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये 19 से 21 जनवरी 2020 तक विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें जैसे हस्ताक्षर अभियान, सार्वजनिक शपथ, वॉल पेंटिग, रंगोली, मैंहदी, कलश यात्रा, जागरूकता (गोष्टी, बैठक, चौपाल), महिला मतदाता प्रतियोगिता एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें