सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 18 जनवरी 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जनवरी

जापति बने कांग्रेस विचारधारा संगठन के जिलाध्यक्ष 

sehore newsसीहोर। कांग्रेस विचारधारा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक सोनी ने कांग्रेस विचारधारा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजूनाथ नायडू मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अनुशंसा पर रायपुर नयाखेड़ा के कांग्रेस के लिए समर्पित कर्मठ कार्यकर्ता प्रेमनारायण प्रजापित को कांग्रेस विचारधारा संगठन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। नवनियुक्त  जिलाध्यक्ष श्री प्रजापति ने वरिष्ठ कांग्रेस नेतादय का आभार व्यक्त करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी ने विश्वास के साथ बड़ी जिम्मेदारी दी है इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को जिले भर में कांग्रेस को मजबूत कर कार्यकर्ताओं के साथ निभाएंगे। श्री प्रजापति ने कहा की जल्दी हीं जिले में संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा जिस में युवाओं को प्रथामिकता दी जाएगी। युवा कांग्रेस नेता श्री प्रजापति को कांग्रेस विचारधारा संगठन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष नईम नबाव, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरगोविंद सिंह दरबार, सेवादल कांगेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, अनुसुचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सीताराम भारती, कांग्रेस उपभोक्त प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा सहित राकेश मेवाड़ा, महेश राठौर,महेश प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, संदीप शाक्य आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री प्रजापति को बधाई दी है।  

पार्षद के अथक प्रयासों से अजा वार्ड 11 में बनेंगी सड़क  नपाध्यक्ष ने कराया कन्या से भूमि पूजन, 
sehore news

सीहोर। अजा बहूल वार्ड क्रमांक 11 में मुन्नालाल निरंजन के घर से राजू लोधी की चक्की तक मोहन ठेकेदार के मकान से पूर्व पार्षद देवेंद्र अहिरवार के मकान तक भुपेंद्र जाटव के मकान के पीछे से देवी चौधरी के मकान तक कीचड़ युक्त रोड होने के कारण नागरिकों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था क्षेत्र की पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले के अथक प्रयासों से सीमेंट सड़क स्वीकृत कराई गई। जिस का भूमि पूजन नपाध्यक्ष नमिता विवेक राठौर के द्वारा वार्ड की कन्या से कराया गया। सड़क निर्माण का भूमि पूजन होने पर नागरिकों ने राहत की सांस ली। भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, सेवादल जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद खंगरोल, डॉ अनीस खानविवेक राठौर, हरभजन मालवीय पूर्व जनपद सदस्य ,पन्नालाल खंगराले, मांगीलाल टिमरई, शोभाराम अहिरवार, श्यामलाल महोबिया, जितेंद्र सिंह, राहुल जाटव, मोहन ठेकेदार, कमलकिशोर जाटव, दीपक सोनकर, प्रेमनारायण राठौर, गोकल चौधरी, धनराज जाटव, जितेंद यादव, सन्नी जाटव, मुकेश मालवीय, सतीष महोबिया, मुन्नालाल निरंजन, कमल बुदेला, देवी चौधरी, कमलेश चौधरी,कपिल चौधरी, भवंरलाल जाटव,  लक्ष्मी जाटव, चेनिया बाई जाटव, सुशिला बाई जाटव, मीरा बाई जाटव आदि नागरिक मौजूद रहे। 

भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण  श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ का समापन 
मकान को आश्रम बनाना होगा पिता को संत  बनकर संतान को संस्कार अब देना होगा- कृष्णजी आचार्य 
sehore news
सीहोर। बाकेबिहारीजी श्रेष्टी के पालहार है और राधारानी भागवत गीता के रसिक जनों की धार है। जीवन में शक्ति का संचय होना चाहिए धन की शक्ति नहीं भक्ति की शक्ति भक्त के लिए महत्वपूर्ण है कलयुग में संस्कारों पर घात हो रहा है शत्रु बच्चों के संस्कार बिगाड़ रहे है अब मकान को आश्रम बनाने और पिता को संत बनकर संतान को संस्कार देने की जरूरत है उक्त बात भोपाल नाका उत्सव समिति के तत्वधान में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ के सातवें दिन पंडित मनोज कृष्णजी आचार्य ने श्रद्धालुओं को नैमिषारण्य महत्व सुदामा चरित्र ,परिक्षित मोक्ष कथा सुनाते हुए कहीं।  भव्य आयोजन के दौरान आचार्य ने हजारों श्रद्धालुओं को  शुकदेवजी परिक्षित मिलन शिव विवाह, ध्रुव चरित्र ,प्रहलाद कथा वामन अवतार,श्रीराम कथा कृष्ण जन्म, नंद उत्सव, कृष्ण लीला , गोवर्धन पूजा,यमुना जी उद्धार रुकमणी विवाह,  नैमिषारण्य महत्व सुदामा चरित्र ,परिक्षित मोक्ष आदि कथाओं का श्रवण कराया। कथा समापन शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए महा भंडारा प्रसाद की आयोजन किया गया। कथा के दौरान अनेक विशिष्ठजनों ने आचार्य श्री का सम्मान किया । विशिष्ठजनों का भोपाल नाका उत्सव समिति ने स्वागत किया। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण प्रतिदिन शामिल हुए भोपाल नाका उत्सव समिति ने श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। 

प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतेंद्र यादव के नेतृत्व में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले जिला सेवादल कांग्रेस के कार्यकर्ता 

sehore news
सीहोर। पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आगामन पर प्रदेश सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष डॉ  सतेंद्र यादव प्रदेश कांग्रेस सेवादल सचिव राकेश राय, जिला सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के नेतृत्व में सेवादल के कार्यकर्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले तथा सीहेार में सेवादल कांग्रेस के द्वारा लगाए जा रहे तीन दिवसीय शिविर में आने का आमंत्रण दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से हरभजन सिंह मालवीय पूर्व जनपद सदस्य,आरती खंगराले, आशा गुप्ता, सीता पंच मालवीय, जितेंद्र सिंह,डॉ जितें द चंद्रवंशी, संजय मालवीय  द ातार सिंह कीर, विकास मालवीय, राजेश मालवीय, मना वर्मा, भागीरत कटारे, किशोर वर्मा धीरज सिंह ठाकुर, मांगीलाल टिमरई, धीरज सिंह ठाकुर माखन लाल चौहान रामवगस सुर्यवंशी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। 

विहिप बजरंग दल  सी.ए.ए. के समर्थन मे आज निकलेगी विशाल रैली"

सीहोर। नागरिकता संशोधन अधिनियम सी.ए.ए. के समर्थन मे आज दोपहर 1:00 बजे हजारों की संख्या मे राष्ट्रभक्त एकत्रित होकर राष्ट्रवीर दुर्गादास पार्क गंज सीहोर से विशाल रैली के रूप मे प्रारंभ होकर कोतवाली चौराहा, मैन मार्केट होते हुए बाल बिहार ग्राउंड मे सभा के रूप मे संपन्न होगी, जिसमे सम्पूर्ण सीहोर जिले के, राष्ट्रभक्तों से आने की अपील जागरूक नागरिक मंच के संयोजक श्री कुलभूषण बग्गा एवं सह संयोजक मनोहर शर्मा द्वारा की गई है।

रोजगार की जानकारी के लिए Jobs in MP पोर्टल

प्रदेश के युवाओं को एमएसएमई इकाईयों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिये तथा vacancy होने पर आवेदन की सुविधा के लिये एमएसएमई (jobsinmp.mpmsme.gov.in) विभाग द्वारा पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल का उद्देश्य रोजगार के इच्छुक युवाओं एवं रोजगार प्रदान करनें वाली औद्योगिक इकाईयों के मध्य संवाद स्थापित करना है, ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सके। पोर्टल पर शिक्षित बेरोजगार युवा निर्धारित प्रपत्र अनुसार स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण कर सकते है, ताकि पोर्टल के माध्यम से उनके विवरण का अवलोकन जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयॉ कर सकें। पोर्टल में एमएसएमई इकाईयॉ स्वयं को जॉब प्रदाता के रूप में पंजीकृत कर सकती है। जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयों के लिये यह सुविधा होगी, कि वे अपनी आवश्यकता के अनुरूप रोजगार के इच्छुक युवाओं के बायोडाटा का अवलोकन कर, उन्हें अपनी प्रक्रिया अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते है। अतः ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवा, जो रोजगार के इच्छुक है,वे इस पोर्टल पर स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण करावें। साथ ही औद्योगिक इकाईयों से भी यह अपेक्षा है, कि वे अपनी आवश्यकता के अनुरूप रोजगार प्रदान करने बाबत अपना पंजीयन करायें ताकि पोर्टल के माध्यम से शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सकें।

उपार्जन के दौरान खरीदी केन्द्र पर अस्थाई भण्डारण व्यवस्था सुव्यवस्थित होगी

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर फसल उपार्जन के दौरान खरीदी केन्द्र पर अस्थाई भण्डारण के लिए व्यवस्था सुव्यवस्थित की जाएगी खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु जारी नीति में उपार्जन केन्द्र पर किसानों की उपज की तौल एवं बोरों की सिलाई उपरांत भरे बोरों की किसानवार थप्पी लगाई जाने के निर्देश दिए गए हैं जिससे परिवहन करते समय ट्रक, स्टेक में किसान की पूरी उपज आ सके। उपार्जन स्थल पर स्टेकिंग की कार्यवाही केप भण्डारण की भांति डोम आकार में ही किए जाने, पुराने तथा नए बारदानों में भरे धान के बोरों की पृथक-पृथक स्टेकिंग कराई जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि अभिलेखों का संधारण सुव्यवस्थित तरीके से हो सके। किसान वार बोरों की स्टेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे परिवहन करते समय यथा संभव एक ट्रक में एक किसान का पूरा स्कंध लोडिंग होकर भण्डारित कराया जा सके।

अनुकम्पा नियुक्ति के निराकरण हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन

स्कूल शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र हो इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का आयोजन किया जा रहा है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित अभ्यर्थी 20 जनवरी 2020 तक ऑन लाइन आवेदन कर शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होकर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आर्हता प्राप्त कर सकते है।

डेंगू बुखार से बचाव एवं रोकथाम के लिए जरूरी उपाय

डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिये प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए होम्योपैथी की इपीटोरियम पर्फ 200 की 5-5 गोली तीन सप्ताह के किसी एक दिन एक-एक बार लेने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि एक प्रकार के वायरस से होता है जिसे “डेन वायरस” भी कहते हैं। एडीज नामक मच्छर के काटने से यह वायरस शरीर में प्रवेश् करता है इसके 5-6 दिन पश्चाम डेंगू के लक्षण उभर कर सामने आते हैं। डेंगू बुखार में तेज बुखार जो 2 से 7 दिन तक रह सकता है। सिरदर्द, आंखों के आसपास दर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, जोड़ों में दर्द, गले में खरास, शरीर पर लाल चकत्ते, आंखों के आसपास व चेहरे में सूजन डेंगू होने की निशानी है। डेंगू बुखार आने पर होम्योपैथिक औषधि “इपीटोरियम पर्फ 200” की एक-एक खुराक(5-5 गोलियां) लगातार तीन सप्ताह (तीन सण्डे) तक लें ताकि आप अपने व अपने परिवार को डेंगू- चिकनगुनियां से बचाव कर सकें। इस होम्योपैथिक औषधि का किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है। यह औषधि शासकीय होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय से सम्बद्ध चिकित्सालयों और विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे शिविरों में नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: