भारत सरकार के द्वारा गुवाहाटी में जारी खेलो इंडिया में मध्यप्रदेश वेटलिफ्टिंग टीम को विश्वजीत ने दिलाया गोल्ड मेडल
25 जनवरी को ग्राम ढाबलाकेलबाडी में किया जाएगा सम्मान समारोह का आयोजन
खेलो इंडिया में किसान पुत्र विश्वजीत ने हासिल किया गोल्ड मेडल
सीहोर। भारत सरकार के द्वारा गुवाहाटी में जारी खेलो इंडिया की नेशनल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की वेटलिफ्टिर टीम की ओर से जिला मुख्यालय स्थित छोटे से ग्राम ढावलाकेलवाड़ी के किसान पुत्र विश्वजीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। एसोसिएशन के सह सचिव और वेट लिफ्टिंग टीम का कोच मोहन पाराशर ने बताया कि खेलो इंडिया का तीसरा संस्करण साल 2020 में जारी है। मंगलवार को वेटलिफ्टिंग मुकाबलों में 89 किलोग्राम वर्ग में 284 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके अलावा इस प्रतियोगिता में राजस्थान के हरचरण सिंह दूसरे और तमिलनाडू के आर रामकुमार तीसरे स्थान पर रहे। खेलो इंडिया प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों में 89 किलोग्राम में विश्वजीत राजपूत, 61 किलोग्राम में भागवत रघुवंशी, 55 किलोग्राम वर्ग में तनीशा शर्मा और 71 किलोग्राम में शीतल राजपूत शामिल थे, लेकिन मंगलवार को 89 किलोग्राम वर्ग में विश्वजीत सिंह राजपूत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
नेशनल में 15 बार उम्दा प्रदर्शन किया
टीम के कोच श्री पाराशर ने बताया कि सीहोर से मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए युवा वेट लिफ्टिर विश्वजीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ में आल इंडिया यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग और बेस्ट फिजिकल प्रतियोगिता में 89 किलोग्राम वर्ग में 128 किलो स्नेच एवं जर्क 158 किलो ग्राम कुल 286 किलोग्राम वजन उठाकर प्रतियोगिता में गोल्ड पदक हासिल किया था। विश्वजीत किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इसका चयन अब तक एक दर्जन से अधिक बार नेशनल के लिए हुआ है और युवा वेटलिफ्टिर ने नेशनल प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए सीहोर का नाम रोशन किया है। कर्नाटक में आयोजित पायका में गोल्ड और खेलो इंडिया में कांस्य पदक हासिल करने वाले युवा वेटलिफ्टिर विश्वजीत सिंह चंडीगढ़ में आल इंडिया यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग और बेस्ट फिजिकल प्रतियोगिता में 89 किलोग्राम में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया था। बाजुओं की ताकत और फिटनेस के सहारे आप वेट लिफ्टिंग में चैंपियन बन सकते इस मौके पर विश्वजीत ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच श्री पाराशर को देते हुए कहा कि बाजुओं की ताकत और फिटनेस के सहारे आप वेट लिफ्टिंग में चैंपियन बन सकते हैं। जिले ऐसे कई खिलाड़ी है, जिन्होंने प्रदेश में ही नही देश में भी अपनी काबलियत को परखा है। अगर आप युवा हैं तो वेट लिफ्टिंग को अपने करियर की तरह चुन सकते हैं। विद्यार्थी की इस कामयाबी पर कलेक्टर अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान, सत्यनारायण वारिया, मनोज दीक्षित मामा, शैलेन्द्र चौहान, राजेन्द्र प्रसाद, रवि वराह, नजीब अहमद, दीलिप गुर्जर, हीरु बेलानी, नरेन्द्र डाबी, मोहिनी अग्रवाल आदि शामिल है। खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले किसान पुत्र विश्वजीत सिंह राजपूत पूर्व सरपंच महेन्द्र सिंह दरबार के पुत्र है और आगामी 25 जनवरी को ग्राम ढावलाकेलवाड़ी में ग्रामीणों द्वारा टीम के लौटने पर सम्मान ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा। वहीं अब विश्वजीत का एक ही लक्ष्य है वह है ओलंपिक में पदक हासिल करना और इसके लिए खूब पसीना बहाया जाएगा।
बेटी बचाओं बेटी पढाओं सप्ताह अंतर्गत द्वितीय दिवस घर घर दस्तक देकर लोगो को किया जागरूक
बेटी बचाओ बेटी पढाओं सप्ताह अंतर्गत द्वितीय दिवस को जिले के समस्त आगनवाडी केन्द्र अंतर्गत घर घर दस्तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर महोदय के निर्देषानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रचना बुधोलिया के मार्गदर्षन में सीहोर जिले में बालिका लिंगानुपात बढाने, संस्थागत प्रसव कराने, बालिका की सुरक्षा तथा षिक्षा को बढाने हेतु आंगनवाडी कार्यकर्ता आषा कायर्यकर्ता द्वारा जनसामान्य के घरो पर दस्तक देकर योजना की जानकारी प्रदान की गई तथा महिलाओं को जागरूक किया गया। साथ ही सार्वजनिक स्थान, पंचायत तथा निजी भवनो बस आटो रिक्सा आदि पर योजना के स्टीकर चस्पा किये गये तथा दिवार लेखन किया गया।
सांसद का स्वागत कर दिया किसानों की तरफ से ज्ञापन
सीहोर। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह ठाकुर एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रवीण वना के मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आगमन पर दोराहा ब्लाक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राहुल गौर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता संजय शर्मा, सतीश गौर, गोविंद साहू ,नरेश साहू , राधेश्याम पटेल ,नईम खान, कृष्णपाल पटेल, कैलाश गौर, लोकेश गौर आदि ने स्वागत कर किसानों का दो लाख रूपये कर्जा शीघ्र माफ किए जाने को लेकर किसानों की तरफ से ज्ञापन दिया।
हसनाबाद में मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव ग्रामीणों ने मनाई खुशियां बांटा माखन मिश्री प्रसाद
सीहोर। विश्व शांति सुख समृद्धी के लिए ग्राम हसनाबाद में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में मंगलवार को कथा वाचक भागवताचार्य पंडित अरविंद व्यास के सानिध्य में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान का जन्म होते हीं माखन मिश्री के प्रसाद का वितरण किया। पंडाल में हर्षोल्लास से जन्मोत्सव मनाया गया। पंडित श्री व्यास ने कहा की भगवान की लीला हमें सुखी जीवन जीने की की कला सिखाती है। यजमानों के द्वारा विधिवत गीताजी और व्यास गादी सहित समस्त देवी देवाताओं की पूजा अर्चना की गई। आयोजन समिति ने दोपहर १२ से शाम ४ बजे तक आयोजित कथा में पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
8 फरवरी को आयोजित होने नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने समस्त न्यायधीशों की बैठक
जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में 08 फरवरी को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने तथा नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए एडीआर सेंटर जिला न्यायालय परिसर में समस्त न्यायाधीशों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश सुश्री अनीता वाजपेयी, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री विजय चंद्रा, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती रगृतासिंह ठाकुर, जिला रजिस्ट्रार श्री रवि चौकसे, प्रशिक्षित न्यायाधीश कु. ऋचा बठेजा, कु. के. शिवानी कु, तनु गर्ग, शालिनी मिश्रा एवं श्री अविनाश छारी उपस्थित थे। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में रखकर रेफर कर निराकरण कराने हेतु आश्वासन व्यक्त कर समस्त न्यायाधीशगण जिला सीहोर ने लगभग 500 से अधिक की संख्या में प्रकरणों का निराकरण होने की संभावना व्यक्त की। आगामी नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में समस्त न्यायाधीशगण ने रूचि दिखाई है।
जनसुनवाई में प्राप्त हुए लगभग 104 आवेदन
राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों, मांगों के निराकरण को लेकर मंगलवार के दिन साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान नाली की सफाई, राशन, आवास योजना, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोड़ना, बंद रास्ते को खुलवाने, पेंशन नहीं मिलने, बिजली के बिल ज्यादा आने, साफ-सफाई व कचरा हटाने, आदि से संबंधित लगभग 104 आवेदन प्राप्त हुए।
कंप्यूटर टेली ट्रेड में उद्यमिता सह कौशल उन्नयन प्रशिक्षण 28 जनवरी से
जिला समन्वयक सेडमेप श्री तल्हा उसमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमेप) व सूक्ष्म, लघु, व मध्यम उद्यम मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में जिले के शिक्षित युवक-युवतियों के लिए 6 सप्ताह की अवधि का नि:शुल्क कम्प्यूटर टेली ट्रेड में उद्यमिता सह कौशल उन्नयन प्रशिक्षण 28 जनवरी से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थियों की योग्यता आठवीं पास और आयु 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण में 5 सप्ताह का व्यावहारिक व औद्योगिक प्रशिक्षण तथा एक सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें फायनेसियल अकाउंटिंग विथ टेली का व्यावहारिक व औद्योगिक प्रशिक्षण तथा एक सप्ताह का आद्योगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व सीहोर जिले में स्थापित किए जा सकने वाले उद्योगों की जानकारी ऋण प्रकरण तैयार करने में सहायता संपूर्ण प्रबंधन जैसे मार्केटिंग, सेल्स, अकाउंट, वित्त टेक्सेशन आदि का मार्गदर्शन शामिल हैं। प्रशिक्षण के लिए ट्रेड में 30 स्थान निश्चित हैं। आवेदन प्राप्ति व जमा करने व अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक के मोबाईल नंबर 9826052586 या जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में कार्यालयीन समय में संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है।
अमानक उर्वरक का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित कर किया रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र निरस्त
जांच में उर्वरक का नमूना अमानक पाए जाने पर उसके क्रय-विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास पदेन अधिसूचित प्राधिकारी (उर्व.) ने आदेश जारी कर दिया है। उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के खंड 26 के तहत मेसर्स बालाजी ट्रेडिंग कंपनी बकतरा विकासखंड बुदनी से चंबल फर्टीलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड द्वारा निर्मित Sulphur 90 % उर्वरक का नमूना गुण नियंत्रण प्रयोगशाला इंदौर भेजे गऐ थे जिनके अमानक पाए जाने पर क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानांनतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई हैं। उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के खंड 26 (क) के तहत मेसर्स बालाजी कंपनी के प्रोप.श्री शीलेन्द्र सिंह चौहान पिता श्री गंभीर सिंह चौहान को पूर्व प्रदत्त खुदरा उर्वरक रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
नपा के कर्मचारियों एवं सहायक राजस्व निरीक्षकों को पीओएस मशीन का वितरण
नपा के कर्मचारियों एवं सहायक राजस्व निरीक्षकों को पीओएस मशीन का वितरण
नपाध्यक्ष नमिता विवेक राठौर एवं सीएमओ संदीप श्रीवास्तव की उपस्थित में कर्मचारियों को प्रशिक्षणसीहोर। मंगलवार को नगर पालिका परिषद सीहोर के सभागार में पीओएस मशीन के संचालन के संबंध् में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नमिता विवेक राठौर एवं सीएमओ संदीप श्रीवास्तव की उपस्थित में नगर पालिका के वसूली कर्मचारियों को एच.डी.एफ.सी. बैंक के प्रबंधक एवं कंपनी के कर्मचारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान नगर पालिका के वसूली कर्मचारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षकों को पीओएस मशीन का वितरण किया गया। नगर पालिका के वसूली कर्मचारी पीओएस मशीन के माध्यम से के्रडिट, डेबिट कार्ड सहित पेटीएम के माध्यम से करों तथा नगर पालिका के अन्य भुगतान प्राप्त कर सकेंगें। इस अवसर पर विवेक राठौर, वरिष्ठ पार्षद रामप्रकाश चौधरी, सत्यनारायण वारिया, ओम शर्मा, शफीक बाबा, दीनू कटारिया आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें