बेटी बचाओं बेटी पढाओं सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रों का आयोजन
बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना अंतर्गत दिनांक 20 से 26 जनवरी तक बेटी बचाओ बेटी पढाओ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह के तृतीय दिवस को जिले के समस्त परियोजना, सेक्टर, आगनवाडी केन्द्रो पर विद्यालयी छात्राओं किषोरी बालिकाओं द्वारा बालिका लिंगानुपात बढाने, बालिका की सुरक्षा तथा षिक्षा को बढाने हेतु विभिन्न नारे , पोस्टर्स , ड्राईंग आदि बनाये गये तथा दिवार लेखन किया गया।
कलेक्टर ने लगाया अवकाश पर प्रतिबंध
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के किसी भी प्रकार के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है एवं पूर्व स्वीकृत अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। आदेशानुसार अब कोई भी अधिकारी/कर्मचारी कलेक्टर की लिखित अनुमति के बिना न तो अवकाश पर प्रस्थान करेंगे और न ही मुख्यालय छोड़ेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।
"बेटी बचाओ, बेटी पढाओ" सप्ताह अंतर्गत द्वितीय दिवस घर घर दस्तक देकर लोगो को किया जागरूक
"बेटी बचाओ, बेटी पढाओ" सप्ताह अंतर्गत द्वितीय दिवस को जिले के समस्त आंगनवाडी केन्द्र अंतर्गत घर घर दस्तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रचना बुधोलिया के मार्गदर्शन में सीहोर जिले में बालिका लिंगानुपात बढाने, संस्थागत प्रसव कराने, बालिका की सुरक्षा तथा शिक्षा को बढाने हेतु आंगनवाडी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता द्वारा जनसामान्य के घरों पर दस्तक देकर योजना की जानकारी प्रदान की गई तथा महिलाओं को जागरूक किया गया। साथ ही सार्वजनिक स्थान, पंचायत तथा निजी भवनों बस आटो रिक्शा आदि पर योजना के स्टीकर चस्पा किये गये तथा दीवार लेखन किया गया।
नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक 28 जनवरी को
08 फरवरी को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो सके इस सबंध में इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विचार विमर्श के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा की उपस्थिति में 28 जनवरी को एडीआर सेंटर भवन में बैठक आयोजित की जाएगी।
मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन 30 जनवरी को
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग उप संचालक सीहोर ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर “मद्य निषेध संकल्प दिवस’’ का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में बढ़ती मदिरापान सेवन की प्रवृत्ति को रोकने के साथ ही इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना भी है। निर्देशानुसार महाविद्यालय, विद्यालय, नगर पालिका, जिला पंचायत, नगर पंचायत, जनपद पंचायत, स्वैच्छिक संस्थायें तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में शामिल करने की बात कही गई है। मद्य निषेध संकल्प दिवस पर सेमिनार, वर्कशॉप, रैली, प्रदर्शनी, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगितायें, नाटक, गीत एवं नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभायें आयोजित कर मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन करने के निर्देश दिये गये हैं।
नेशनल लोक अदालत को लेकर अधिवक्ताओं के की बैठक सम्पन्न
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में 08 फरवरी को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो सके तथा नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अभिभाषक संघ कक्ष में अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। साथ ही मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया। बैठक में विशेष न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान, अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती स्मृतासिंह ठाकुर, श्रीमती किरण तुमराची धुर्वे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री रवि चौकसे जिला रजिस्टार व अन्य न्यायाधीशगण उपस्थित थे। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराने हेतु एंव मध्यस्थता के माध्यम से पक्षकारों के बीच समझौता करवाये जाने के प्रति समस्त अधिवक्तागण जिला सीहोर ने सहमति व्यक्त की। नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में समस्त अधिवक्तागण ने रूचि दिखाई है।
2 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक शत प्रतिशत से अधिक प्राप्त किया गया लक्ष्य
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जिले में 2 लाख 829 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियो खुराक पिलाई गई। प्रथम दिवस 19 जनवरी को बूथ स्तर पर तथा 20 एवं 21 जनवरी को दो दिवस घर-घर पहुंचकर बूथ से छूटे हुए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एम.चंदेल के अनुसार प्रथम दिवस 19 जनवरी को 1 लाख 48 हजार 722 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। वहीं 20 जनवरी को 38 हजार 782 तथा 21 जनवरी का तृतीय दिवस 13 हजार 454 बच्चों को पोलियो खुराक दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। निर्धारित लक्ष्य 2 लाख 829 के विरूद्ध 2 लाख 958 बच्चों को अभियान के अंतर्गत पोलियो खुराक पिलाई गई। 49 ट्रांजिट टीम भी अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए तैनात की गई है। 3432 वैक्सीनेटर ,218 सुपरवाईजर को पल्स पोलियो अभियान के लिए लगाया गया है। 81 वाहनों के माध्यम से ग्राम स्तर पर जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय मानीटरिंग दलों द्वारा मैदानी स्तर पर भ्रमण कर पल्स पोलियो अभियान की मानीटरिंग की गई। पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के एन.एस.एस., एन.सी.सी.दलों सहित कई स्वयं सेवी संस्थाओं का भी विशेष सहयोग रहा।
ढाबला राय में आयोजित किया गया निःशुल्क क्षय जांच शिविर 300 से अधिक मरीजों ने कराया शिविर में पंजीयन
इछावर ब्लाक के ढाबलाराय में राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 300 से अधिक मरीजों ने टी.बी.सहित अन्य बीमारियों के जांच हेतु पंजीयन कराया। जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ.नमीता नीलकंठ के अनुसार शिविर में 300 से अधिक ग्रामीणों ने जांच एवं उपचार हेतु पंजीयन कराया था। कई लोगों का शिविर स्थल पर ही उपचार किया गया। टीबी के 10 स्पुटम सैम्पल संग्रहित किए गए। वहीं स्वच्छता और स्वास्थ्य विषय पर भी विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी गई। शिविर की सफलता के लिए एन.एस.एस.और एन.सी.सी.कैडेट का भी विशेष योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें