सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जनवरी

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 25 जनवरी को सलकनपुर एवं भड़कुल आएंगे

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 25 जनवरी 2020 शनिवार को सीहोर जिले के भम्रण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 25 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सीहोर जिले के सलकनपुर पहुंचेंगे। जहां पशुमेला शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात दोपहर 12:30 बजे माध्यमिक शाला भवन सलकनपुर का लोकार्पण करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 1 बजे हाईस्कूल भवन भड़कुल का लोकार्पण करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री अकील दोपहर 1:30 बजे भड़कुल से कार द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।  

गणतंत्र दिवस पर समस्त विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन अन्तर्गत होगा विशेष भोज का आयोजन

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 के अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अन्तर्गत लक्षित सभी शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं, मदरसों एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के विद्यार्थियों को "विशेष भोज" में सब्जी पुरी-खीर अथवा सब्जी-पुरी-हलुआ तथा इसके साथ लड्डू का वितरण किया जाए।  

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हुई नारे लेखन प्रतियोगिता

sehore news
आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय इछावर तथा शासकीय माडल स्कूल में नारे लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर की ओर से आयोजित उक्त नारे लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रषस्ति पत्र तथा पुरस्कार प्रदान किए गए। ब्लाक मेडिकल आफिसर इछावर डा.बी.बी.शर्मा के अनुसार बीईई श्रीमती सुशीला सोंधिया के दिशा निर्देशन में आयोजित नारे लेखन प्रतियोगिता में कालेज स्तर पर प्रथम स्थान छात्र शुभम मुकाती, द्वितीय कचरू कुमार तथा तृतीय स्थान जगदीष परमार ने प्राप्त किया। नारे लेखन प्रतियोगिता के आयोजन हेतु प्राचार्य डा.आलोक शर्मा तथा प्राध्यापक अरबी मरकाम का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किए जा रहे निःशुल्क उपचार एवं स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी डॉ.बी.बी.शर्मा तथा श्रीमती सुशीला सोंधिया,बीसीएम श्री नरेन्द्र मालवीय ने दी।

पोस्‍ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदनों के निराकरण के संबंध में निर्देश

आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संयोजक श्री हरजीत सिंह राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्ट मैट्रिक एवं आवास सहायता योजना अन्तर्गत वर्ष 2019-20 के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदनों के निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। सभी छात्रवृत्ति के फार्म सही एवं पूर्ण करके भेजना सुनिश्चित करें। छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर वर्ष 2019-20 के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑन लाईन आवेदन प्राप्त करने के लिए पोर्टल शीघ्र ही बंद कर दिया जाएगा। वर्ष 2019-20 के लिए विद्यार्थी स्तर पर लंबित सभी आवेदन संबंधित संस्थाओं को आवश्यक अभिलेखों सहित अनिवार्यत: तत्काल आवेदन करना सुनिश्चत करें।  संस्थाओं द्वारा प्राप्त आवेदनों को 15 फरवरी 2020 तक नियमानुसार एवं पात्रता अनुसार परीक्षण उपरांत आवश्यक अभिलेखों सहित नोडल अधिकारियों को अनिवार्य रूप से भेजा जाए। स्वीकृति अधिकारी द्वारा 15 मार्च 2020 तक परीक्षण उपरांत नियमानुसार एवं पात्रता अनुसार स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। विभागीय जिला अधिकारियों द्वारा 15 अप्रैल 2020 तक नियमानुसार पात्र आवेदकों को शतप्रतिशत भुगतान किया जाए।

भगवान के लिए संसार में रहकर भक्ति  के साथ जीना सिखाती है भागवत- व्यास
श्रीकृष्ण के रास में गोपी बन पहुंचे भोलेनाथ, हसनाबाद में श्रीमद भागवत कथा 
sehore news
सीहोर। श्रीमद भागवत संसार में रहकर भगवान के बनकर मनुष्य को जीना सिखाती है भगवान का स्नेह प्राप्त करने के लिए भगवान शंकर की भांति गोपी भक्त को बनाना होगा उक्त बात गुरूवार को ग्राम हसनाबाद में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दौरान कथा वाचक भागवतचार्य पंडित अरविंद व्यास ने श्रद्धालुओं के समक्ष भगवान श्रीकृष्ण राधा रास प्रसंग सुनाते हुए कहीं।  पंडित श्री व्यास ने शिव विवाह और रासलीला प्रसंग के दौरान कहा कि भगवान शंकर विपरीत बुद्धी और परस्पर विरोधी जीवों को श्रृंगार रूप में धारण करते है भोलेनाथ हीं विष को कंठ में भी रखते है भोलेनाथ के भगवान श्रीकृष्ण को हीं आराध्य है मानते है। भगवान भक्तों को रिझाने के लिए लीला रचते रहते है। अनेक कथा प्रसंगों के माध्यम से पंडित श्री व्यास ने श्रद्धालुओं को भगवान की भक्ति करने से कलयुग में होने वाले लाभों को प्रकट किया। कथा के दौरान रूकमणी विवाह किया गया। श्रद्धालुओं ने विधिविधान से पूजा अर्चना की। भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। प्रमुख यजमानों और ग्रामवासियों ने कन्यादान में हिस्सा लिया। सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा श्रवण के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण पहुंच रहे है।

महाजन ने की पूर्व सीएम से चर्चा  चौराहे पर किया फूलों से स्वागत 

sehore news
सीहोर। भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन के नेतृत्व में गुरूवार को भोपाल से नसरूल्लासंगज प्रदर्शन में जाते समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने बायपास चौराहा पर पुष्प मालाओं से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत किया। भाजपा नेता महाजन ने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री से जिले की राजनीतिक गतिविधियों को लेकर चर्चा की। स्वागत अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और भाजपा नेता महाजन के समर्थक उपस्थित रहे।






कोई टिप्पणी नहीं: