सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 जनवरी 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जनवरी

अध्यापक अपने बच्चों की तरह स्कूल के बच्चों पर ध्यान दें - प्रभारी मंत्री प्रभारी मंत्री ने किया नवनिर्मित शाला भवनों का लोकर्पण

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने शनिवार को रेहटी तहसील के ग्राम सलकनपुर एवं भड़कुल पहुंचकर पशुमेला का शुभारंभ और नवनिर्मित शाला भवनों का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और लोगों की समस्याएं सुनकर तत्काल निराकरण करें के निर्देश संबंधितों को दिए। श्री अकील ने सर्वप्रथम ग्राम सलकनपुर में लगने वाले पशु मेले का विधिवत शुभारंभ किया और लोगों की समस्याएं सुनी तथा मेला विकास के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने सलकनपुर में नवनिर्मित शाला भवन (लागत 15.86 लाख) का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने कलेक्टर को निर्देशित किया कि शेष रही 80 फिट बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाए। प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने ग्राम भड़कुल पहुंचकर एक करोड रुपए की लागत से नवनिर्मित शाला भवन का लोकार्पण किया और समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि खूब दिल लगाकर पढ़ाई करें। सरकार का उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के साथ ही उनकी हर जरुरत पूरी करना है। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को कहा कि जिस प्रकार वह अपने बच्चों पर ध्यान देते हैं ठीक उसी प्रकार विद्यालय के बच्चों का भी ध्यान रखें। पढ़ाई का स्तर बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाएं। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने 150 टेबिल, कुर्सी की व्यवस्था का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.एस.बिसेन, डीपीसी श्री अनिल श्रीवास्तव एवं श्री राजकुमार पटेल, सरपंचद्वय सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज गणतंत्र दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण

sehore news
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 26 जनवरी 2020 रविवार को सीहोर आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 26 जनवरी को प्रात: 7 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 8 बजे सीहोर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। प्रात: 9 बजे परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण एवं गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात प्रात:11 बजे आदिवासी कन्या मा.शाला परिसर सीहोर के छात्रावास में मध्यान्ह भोजन में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री अकील दोपहर 12 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

विशेष भोज का आयोजन
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 के अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अन्तर्गत लक्षित सभी शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं, मदरसों एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के विद्यार्थियों को "विशेष भोज" में सब्जी पुरी-खीर अथवा सब्जी-पुरी-हलुआ तथा इसके साथ लड्डू का वितरण किया जाए। प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आदिवासी कन्या मा.शाला परिसर सीहोर के छात्रावास में मध्यान्ह भोजन में शामिल होंगे।

गणतंत्र दिवस की संध्या पर होगा ‘‘भारत पर्व’’ का आयोजन

मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार जिले में लोकतंत्र का लोक उत्सव ‘‘भारत पर्व’’ का आयोजन 26 जनवरी, 2020 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। सीहोर में लोकतंत्र के लोकोत्सव भारत पर्व पर 26 जनवरी 2020 को टाउनहाल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी।  जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किये जाने वाले लोक उत्सव भारत पर्व पर कवि सम्मेलन में श्रीमती आरती गोस्वामी देवास, श्री तेजपाल सिसोदिया रतलाम, श्री शंकर गिरी खातेगांव, सुश्री प्रमिला किरण इटारसी, श्री यशवंत पाटीदार मंदसौर को आमंत्रित किया गया है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 300 बालिकाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
100 से अधिक बालिकाओं का  किया गया हिमोग्लोबिन टेस्ट कर आयरन की टेबलेट प्रदान की गई
sehore news
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डॉ.बाबा साहब आम्बेडकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में करीब 300 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया । इस अवसर पर 100 से अधिक बालिकाओं का हिमोग्लोबिन परीक्षण कर आईरन की टेबलेट व सिरप का वितरण किया गया। शिविर में आरबीएसके चिकित्सा अधिकारी डॉ.मरीयम हुसैन, लैब तकनीशियन श्री पंकज शर्मा, श्री अनिल यादव, डिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, एलएचव्ही श्रीमती सुशीला सोनी, एलडीसी एमआईएस श्री हरिओम मेवाड़ा, एएनएम श्रीमती छाया शर्मा, श्रीमती ममता भादे ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के समस्त योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।

जिला स्तरीय आयुष्मान भारत स्वास्थ्य शिविर में 402 मरीजों ने कराया पंजीयन
123 के बनाए गए गोल्डन कार्ड, मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों ने की हितग्राहियों की उपचार के लिए जांच
sehore news
आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत आज जिला स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 402 हितग्राहियों ने उपचार के लिए अपना पंजीयन कराया जिसमें 123 हितग्राहियों के आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड बनाए गए। षिविर में भोपाल के चिरायु अस्पताल के विशेषज्ञों ने 60 मरीजों की स्क्रीनिंग की वहीं  एलबीएस हॉस्पिटल ने 33, जेके हास्पीटल ने 47, जवाहरलाल नेहरू केंसर हास्पिटल द्वारा 4, नवजीवन हास्पिटल द्वारा 13, त्रिपाठी हास्पिटल 39, लीलावती हास्पिटल द्वारा 11 तथ अरविंदो हास्पीटल द्वारा 5 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। उक्त मरीजों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड होने पर पैकेज अनुसार निःशुल्क उपचार किया जाएगा ।  

कोई टिप्पणी नहीं: