भक्त को भोलेनाथ की भांति करना चाहिए भगवान से प्रेम- पंडित व्यास
दशहरा बाग में श्रद्धालु श्रवण कर रहे श्रीमद भागवत कथा
सीहोर। भोलेनाथ सती के प्रेम के वासीभूत गले में उनके नरमुंड गहनों की तरह पहनते है और देवी की स्मृति हमेशा हृदय से लगाकर रखते है, भक्त को भी भोलेनाथ की भांति भगवान से प्रेम करना चाहिए प्रभू को हृदय से लगाकर रखना चाहिए उक्त बात कथा वाचक पंडित अरविंद व्यास ने इंदौर नाका स्थित दशहरा बाग में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन सोमवार को श्रद्धालुओं केे मध्य कहीं। श्रीमद भागवत के कथा के प्रारंभिक 18 अध्यायों का श्रवण श्रद्धालुओं को कराते हुए पंडित श्री व्यास ने कहा की पांडवों के पांचों पुत्रों के सिर काटने वाले ब्राहम्ण का भगवान श्री कृष्ण के निर्देश पर अर्जुन ने मृत्यृ की सजा नहीं दी और अपमान कर जीवत छोड़ दिया। पापी ने अपने पाप का प्रश्चित नहीं किया और अंत में मृत्यृ को प्राप्त हुआ। उन्होने ने कहा की अपने द्वारा किए गए धर्म पुण्य दान और संत के द्वारा दिए गए मंत्र को किसी को बताना नहीं चाहिए क्योंकी दान करने के बाद उसके प्रचार से मनवांछित फल प्राप्त नहीं होता है। पंडित व्यास ने मन की गति बताते हुए कहा की मन को वश में करने वाले हीं भगवान को पा सकते है और मन सरलता से किसी के भी नियंत्रण में नहीं होता है। कार्यक्रम के दौरान पंडित श्री व्यास ने अनेक धार्मिक कथा प्रसंगों के माध्यम से श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का संदेश दिया। मधुर कृष्णामय भजनों पर भद्धालुओं ने नृत्यकर भक्ति प्रकट की। कथा पंडाल में बड़ी संख्या में दशहराबाग कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों के नागरिक सम्मिलित रहे।
जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस परम्परागत् हर्षोल्लास एवं गरिमामय माहौल में मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया। जहां समारोह के मुख्य अतिथि गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के संदेश का वाचन किया। इस मौके पर हर्ष फायर हुए और रंगीन गुब्बारे छोड़े गए तथा मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी गई। स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विकास योजनाओं पर केन्द्रित झांकियां प्रदर्शित की गई। गणतन्त्र दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में विधायक श्री सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नमिता राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे। समारोह में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, डीएफओ श्री रमेश गनावा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। गणतन्त्र दिवस समारोह में सीनियर वर्ग में प्रथम जिला पुलिस बल सीहोर, द्वितीय जिला पुलिस बल महिला सीहोर एवं तृतीय विशेष सशस्त्र बल सीहोर तथा जूनियर वर्ग में प्रथम एन.सी.सी.बालिका शारदा विद्या मंदिर, द्वितीय शौर्यदल महिला सशक्तिकरण सीहोर एवं तृतीय एन.सी.सी. शा.उत्कृष्ट उमावि सीहोर ने प्राप्त किया। इसी प्रकार बैण्ड दलों को परेड में सराहनीय सहयोग के लिए शील्ड प्रदान किया गया जिसमें अशासकीय ऑक्सफोर्ड की कु.भावना शर्मा, अशासकीय नूतन उमावि के श्री गगन विश्वकर्मा एवं मध्यप्रदेश गान की सराहनीय प्रस्तुति के लिए सेंट ऐंस स्कूल दल के श्री मांगीलाल ठाकुर शामिल हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम सरस्वती कत्थक कला केन्द्र सीहोर, द्वितीय शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि सीहोर तथा तृतीय द ऑक्सफोर्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल सीहोर तथा सांत्वना पुरस्कार सेंट मेरी रेसिडेंसियल स्कूल मंडी सीहोर को प्रदान किया किया। झांकी प्रदर्शन में प्रथम किसान कल्याण तथा कृषि विभाग सीहोर, द्वितीय जिला पंचायत एवं तृतीय स्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सीहोर रहा। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 69 अधिकारियों/कर्मचारियों, खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही प्रभारी मंत्री द्वारा शहीद की पत्नि का सम्मान किया गया। पुरस्कार वितरण के बाद प्रभारी मंत्री द्वारा दो प्रधानमंत्री आवासों का लोकार्पण कर हितग्राहियों को पट्टे प्रदान किए।
विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल हुए प्रभारी मंत्री, बालिकाओं को वितरित की इनवियर
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम आदिवासी माध्यमिक कन्या शाला परिसर के छात्रावास में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा वर्धमान फेब्रिक्सि की ओर से बालिकाओं को इनवियर वितरित की गई। विशेष मध्यान्ह भोजन में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, श्री रमेश सक्सेना सहित शिक्षक तथा विद्यार्थी शामिल हुये। इस दौरान छात्राओं ने आदिवासी लोकनृत्य की प्रस्तुति भी दी।
गणतंत्र दिवस की संध्या पर हुआ भारत पर्व का आयोजन
गणतंत्र दिवस की संध्या पर रवीन्द्र सांकृतिक भवन (टाउन हाल) में भारत पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश भक्ति पर आधारित विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियां आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.एस.बिसेन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना गाकर भारत पर्व आयोजन प्रारंभ किया। इसके बाद नन्हें-मुन्ने बच्चों ने नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दी। भारत पर्व पर कवि सम्मेलन में श्रीमती आरती गोस्वामी देवास, श्री तेजपाल सिसोदिया रतलाम, श्री शंकर गिरी खातेगांव, सुश्री प्रमिला किरण इटारसी, श्री यशवंत पाटीदार मंदसौर ने अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शनी द्वारा टाउनहाल परिसर में प्रदर्शित किया गया।
महाविद्यालय में केरियर अवसर मेले को लेकर बैठक 31 जनवरी को
चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आशा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में केरियर मेले के आयोजन को लेकर 31 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे महाविद्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री अजय गुप्ता करेंगे।
जिला स्तरीय आयुष्मान भारत स्वास्थ्य शिविर में 402 मरीजों ने कराया पंजीयन
123 के बनाए गए गोल्डन कार्ड, मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों ने की हितग्राहियों की उपचार के लिए जांच
आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर निःषुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 402 हितग्राहियों ने उपचार के लिए अपना पंजीयन कराया जिसमें 123 हितग्राहियों के आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड बनाए गए। शिविर में भोपाल के चिरायु अस्पताल के विशेषज्ञों ने 60 मरीजों की स्क्रीनिंग की वहीं एलबीएस हास्पिटल ने 33, जेके हास्पीटल ने 47, जवाहरलाल नेहरू केंसर हास्पिटल द्वारा 4, नवजीवन हास्पिटल द्वारा 13, त्रिपाठी हास्पिटल 39, लीलावती हास्पिटल द्वारा 11 तथ अरविंदो हास्पीटल द्वारा 5 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। उक्त मरीजों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड होने पर पैकेज अनुसार निःशुल्क उपचार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें