चेन्नई 12 जनवरी, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि कुछ लोगों को हिन्दुओं से एक अलग तरह की एलर्जी है और लोगों के बीच मतभेद खड़ी करने वाली इस दीवार को गिराने की जरुरत है। श्री नायडू स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर आयोजित ‘श्री रामकृष्ण विजयम’ के शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि देश में कुछ लोगों को हिन्दुओं से चिढ़ है। उन्होंने कहा, “ हम उनकी कोई सहायता नहीं कर सकते और उनके पास अपने विचार रखने का अधिकार है , लेकिन वे सही नहीं है।” उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर लोगों में मतभेद नहीं है । धर्म इबादत की एक राह है और लोग वह इबादत कर सकते हैं, जो वे चाहते हैं। स्वामी विवेकानंद काे नमन करते हुए श्री नायडू ने कहा कि स्वामी एक ऐसे देश से थे जिसने दुनिया के सभी देशों के मजलूम और शरणार्थियों को आश्रय दिया है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से विरोध किये जाने के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने कहा, “अब हम उन लोगों को स्वीकारने के लिए तैयार हैं, जो प्रताड़ना के शिकार हैं, लेकिन कुछ लोग इसे विवादास्पद बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “ हम सर्वधर्म सद्भावना का अनुसरण करते हैं , जो हमारे खून में है और हमारी तहजीब का हिस्सा है। हम सभी को हिंदू धर्म से जुड़ी अवधारणाओं, उपदेशों और परंपराओं को एक सही परिप्रेक्ष्य में समझना चाहिए। ” उपराष्ट्रपति ने कहा, “वास्तव में हिन्दुत्व क्या है। यह एक सवाल है और इसे समझना है और इसका समुचित ढंग से विश्लेषण किया जाना है।”
सोमवार, 13 जनवरी 2020
हिन्दुओं से कुछ लोगों को एक तरह की एलर्जी है : उपराष्ट्रपति
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें