प्रशासन ने एसएसबी व ग्रामीणों के साथ किया श्रृंखला का पुर्वाभ्यास।
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मानव श्रृंखला की सफलता के लिए अनुमंडल प्रशासन ने पुरी ताकत झोक दी है। शुक्रवार की सुबह एसडीएम शंकर शरण ओमी के नेतृत्व में एसएसबी के कमला बीओपी, बेतौन्हा बीओपी अधिकारियों व जवानों के साथ बैठक कर जल-जीवन-हरियाली के फायदे व शराबबंदी, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह के कुरीतियों पर जागरूकता फैलाते हुये। मानव श्रृंखला में भाग लेने का आह्वान किया, तथा उनके साथ मानव श्रृंखला का पुर्वाभ्यास किया। एसडीएम श्री ओमी ने लोगों से आह्वान किया कि समाजिक समरसता, विकास व एक जूटता के बंधन के मानव श्रृंखला में भाग ले, ताकि समाजिक कुरीतियों का खात्मा हो सके। तथा जल संचय और पौधरोपण कर जीवन व वातावरण को खुशहाल बनावे। इंडो-नेपाल मैत्री संध के अध्यक्ष ने श्रृंखला के दिन सीमावर्ती नागरिकों के साथ एलओसी पर कार्यक्रम में भाग लेने की बात भी बतायी। शनिवार को शहर में जागरूकता रोड शो होगा। जयनगर में मानव श्रृंखला की सफलता के लिए एसएसबी कमला बी०ओ०पी० के अधिकारियों व जवनों नेपाल एपीएफ के पदाधिकारी व इंडो-नेपाल नेपाल मैत्री संध अध्यक्ष के साथ मानव श्रृखंला का पुर्वाभ्यास करते एसडीओ शंकर शरण ओमी ने कहा की इंडो-नेपाल बॉडर के एलओसी से भी दोनों देश नागरिकों का मानव श्रृंखला में रहेगा साथ। इस मौके पर एसएसबी ने जल-जीवन-हरियाली पर पौधरोपण कार्यक्रम भी किया। एस०एस०बी० के कमला बीओपी मुख्यालय पर जलजीवन हरियाली को लेकर पौधरोपण कार्यक्रम किया। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है,उसे संचय करना अति जरूरी है। साथ ही पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधारोपण सबको करना नितांत जरूरी है, ताकि हरियाली से वातावरण में शुद्धता आयेगी। इंडो-नेपाल बॉडर के एलओसी से सीमावर्ती लोग व एसएसबी श्रृखंला में होगे शामिल, प्रशासन ने एसएसबी व ग्रामीणों के साथ किया श्रृंखला का पुर्वाभ्यास। इस कार्यक्रम में कमला बीओपी कमांडर वरचंद्र, इंडो-नेपाल मैत्री संध के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, नेपाल एपीएफ इंस्पेक्टर शंकर दहल , नगर पंचायत पदाधिकारी अमित कुमार, विवेक ठाकुर, एसएसबी अधिकारी व जवान, चंदन ठाकुर मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्य समेत ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के बुद्धिजीवी व ग्रामीणों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें