जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्वी सिंहभूम समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी मार्केटिंग ऑफिसर को निर्देश दिए कि धान अभिप्राप्ति केन्द्र में किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि कोई किसान यदि धान लेकर क्रय केंद्र पर आता है तो उसे वापस न जाना पड़े यह सुनिश्चित करें। इस संबंध में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारी को उपायुक्त ने दिए। उन्होंने 15 दिनों में किसानों का भुगतान कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। वहीं सभी मार्केटिंग ऑफिसर को बिचौलिए पर विशेष निगरानी रखने हेतु कहा गया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ पीडीएस दुकानों पर जाकर जनसुनवाई करने का निर्देश दिए। वहीं आदिम जनजाति के लोगों का राशनकार्ड बनाने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारी को उपायुक्त ने दिया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लाभुकों के फिंगर मैच नहीं करने पर उन्हें अपने स्तर से राशन दिलवाना सुनिश्चित करें। बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, सभी अंचलाधिकारी, सभी मार्केटिंग ऑफिसर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
शनिवार, 18 जनवरी 2020
जमशेदपुर : उपायुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें