जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) शिक्षा विभाग झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में आज पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में द्वितीय अभिभावक शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। उपायुक्त द्वारा सभी वरीय पदाधिकरियें को कम से कम दो स्कूल का निरिक्षण करने के साथ ही स्कूल में आयोजित अभिभावक शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का निर्देश दिया गया था। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा दो स्कूल का निरिक्षण किया गया।इस क्रम में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा पोटका प्रखंड के दुतकुंडी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित अभभावक शिक्षक दिवस में शामिल हुए एवं अभिभावक और छात्रों को संबोधित किए। जबकि अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम द्वारा बोड़ाम प्रखंड के माधवपुर मध्य विद्यालय में आयोजित अभिभावक एवं शिक्षक दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर अपने विचार रखें।वहीं अपर जिला दध्डाधिकारी द्वारा घाटशिला प्रखंड के बलदेवदास संतलाल उच्च विद्यालय में आयोजित अभिभावक दिवस कार्यक्रम में उपस्थित लोगो का संबोधित किया गया। अभिभावक शिक्षक दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के प्रदर्शन को बेहतर करने के साथ शिक्षा में गुणात्मक सुधार करना है। शिक्षक के द्वारा अभिभावक को उनके बच्चों के कमजोर पक्ष के संबंध बताया गया जिससे अभिभावक अपने बच्चों की कमियों को दूर करने का प्रयास करे। अभिभावक एवं शिक्षक द्वारा संयुक्त रूप से छात्रों के अब तक प्रदर्शन को देखते हुए उसमें गुणात्मक सुधार लाने के लिए विस्तार से चर्चा किया गया। वहीं अभिभावक द्वारा भी अपने विचार रखे गए।
गुरुवार, 9 जनवरी 2020
जमशेदपुर : सरकारी विद्यालयों में द्वितीय अभिभावक शिक्षक दिवस का आयोजन
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें