प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के संबंध में निर्देश
स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के संबंध में संचालक लोक शिक्षण मध्यप्रदेश द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों जो बीएड, डीएड योग्यता धारित करते हैं, ऐसे अभ्यर्थियों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 का आयोजन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। निर्देशों के अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित समस्त अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के आधार पर यह अवगत कराने का दायित्व संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी का होगा कि ऐसे सभी अभ्यर्थी जो कि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु निर्धारित योग्यता रखते हैं, वे प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 में सम्मिलित होकर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु यह आर्हता प्राप्त करें। ताकि उनके लंबित अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण का निराकरण किया जा सके।
कृषक बन्धु चयन कि प्रक्रिया निर्धारित
‘‘आत्मा’’योजना के अंतर्गत ‘‘कृषक बन्धु’’ चयन शासन स्तर से निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके अन्तर्गत प्रगतिशील, अनुभवी एवं कृषि के लिए स्वप्रेरित एक कृषक के प्रस्ताव कृषक बंधु हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाली ग्राम सभा से अनुमोदन उपरांत प्राप्त होंगे। प्रत्येक दो आबाद ग्राम पर एक कृषक बन्धू कार्य करेगे। जिसमें 30 प्रतिशत महिला कृषको को साथ ही वर्गवार एवं श्रेणीवार (अनुसूचित जातिध्अनुसूचित जनजाति) संख्या के अनुरूप समस्त वर्गो को यथा संभव प्राथमिकता दी जाएगी। कृषक बन्धू हाईस्कूल पास हो। इस योग्यता के अनुरूप यदि कृषक उपलब्ध नही होने पर, आठवीं कक्षा उत्तीर्ण उन्नतशील कृषक का चयन किया जा सकता है, जिसकी मौखिक एवं लिखने की सम्प्रेषण क्षमता हो। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित विकासखण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक आत्मा से सम्पर्क किया जा सकता है।
परीक्षा केन्द्रों पर चिकित्सक मौजूद रहेंगे
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन 12 जनवरी को किया गया है। दो सत्रों में आयोजित होने वाली उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों पर मेडीकल किट सहित डाक्टरों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुपालन में परीक्षा केन्द्रों 12 जनवरी की प्रातः आठ बजे से परीक्षा समाप्ति तक मेडीकल किट सहित डॉक्टर व एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। क्रमांक-94
नए मदरसों और समिति का ऑनलाइन पंजीयन 10 से 31 जनवरी तक
शिक्षा सत्र 2020-21 के लिये नवीन मदरसों के पंजीयन और समिति पंजीयन के लिये 10 जनवरी से 31 जनवरी तक एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल सेवा केन्द्रों पर ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। नवीन मदरसा पंजीयन के आवेदन संबंधी फार्मेटध्विस्तृत जानकारी एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल पर मदरसा बोर्ड के पृष्ठ के डाउनलोड मेन्यू में न्यू मदरसा रजिस्ट्रेशन इंस्ट्रक्शन लिंक एवं मदरसा बोर्ड की वेबसाइटू www.mpmb.org.in पर उपलब्ध है। आवेदक नवीन मदरसे का आवेदन के म.प्र.ऑन लाईन सेवा के कियोस्क के माध्यम से उपरोक्त तिथियों तक आवेदन कर सकते हैं। क्रमांक-95
विधायक भार्गव ने मुख्यमंत्री जी को बताई समस्या आज धान खरीदी केन्द्रों पर पहुंचेगा भारतीय खाद्य निगम का दल
विदिशाः- शासकीय धान खरीदी केन्द्रों पर लाल दाने एवं अन्य कारणों से धान की खरीदी न होने से जिले के किसान पिछले कई दिनों से परेशान चल रहे हैं। किसानों ने अपनी समस्या को लेकर विधायक शशांक भार्गव से संपर्क किया था। विधायक भार्गव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी से भेंट कर बताया कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा शासकीय धान खरीदी केन्द्री पर पहले सभी किस्म की धान खरीदी जा रही थी। लेकिन पिछले शानिवार से डज्न् 10.10 किस्म की धान खरीदी नही की जा रही है, जबकि डज्न् 10.10 किस्म की धान भारत सरकार द्वारा नोटिफाइड है। भारतीय खाद्य निगम के मनमाने नियमों से जिले के किसान परेशान हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने तुरंत भारतीय खाद्य निगम व भारत सरकार के प्रतिनिधियों से चर्चा कर अधिकारियों को किसानों की समस्या का निराकरण करने के निर्देंश दिये। विधायक शशांक भार्गव के प्रयासों से भारतीय खाद्य निगम व भारत सरकार के अधिकारियों का दल आज (09.01.2020) विदिशा जिले के धान खरीदी केन्द्रों पर पहुंचेगा एवं किसानों की समस्याओं का निरीक्षण करेगा। विधायक भार्गव ने किसानों से अपील की हैं जिन किसानों की धान खरीदी नही की गई वे धान के सेंपल के साथ अपने नजदीकी धान खरीदी केन्द्र पर पहुंचकर भारत सरकार के अधिकारियों के दल को समस्या से अवगत करावे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें