विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जनवरी

स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से चर्चा की

vidisha news
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा पूर्व सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ मौजूद थे।  पूर्व सांसद श्री सिंधिया ने अपने पिता के नामकरण पर हुए जिला चिकित्सालय का भी भ्रमण कर भर्ती मरीजों से चर्चा कर चिकित्सीय सुविधाओं के परिपेक्ष्य में क्रास मानिटरिंग कर जानकारियां हासिल की। श्री सिंधिया ने जिला चिकित्सालय के ट्रामा वार्ड, आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में भर्ती मरीजो से चर्चा की। इसके पश्चात् नवजात शिशु इकाई वार्ड का भ्रमण किया तथा भर्ती मरीजों को उनके द्वारा फल वितरित किए गए है। इस दौरान जीएन ट्रेनिंग सेन्टर की छात्राओं से उन्होंने परिसंवाद किया और उनके आग्रह पर फोटोग्राफ्स एवं सेल्फी ली गई। इससे पहले श्री सिंधिया ने जिला चिकित्सालय में प्रवेश करते ही श्रीमंत माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। भ्रमण के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव के अलावा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। 

लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्रीगण 

सम्राट अशोक अभियांत्रिकी संस्थान (एसएटीआई) में एआईएमए उत्कृष्टता सेन्टर, रामानुजन, उत्कृष्टता सेन्टर, वर्चुअल इंस्टूमेन्टेशन एण्ड आईओटी उत्कृष्टता सेन्टर तथा संस्था में नवनिर्मित श्रीमंत गजरा राजे सिंधिया कन्या छात्रावास सहित रामानुजन डिजाइन सेन्टर एआईएमए सेन्टर तथा आईओटी के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा पूर्व सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए।  स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में डॉक्टरों की कमियों की पूर्ति के लिए विशेष पहल की गई है। उन्होंने मानव संसाधन मंत्रालय में हुई चर्चा को रेखांकित करते हुए बता कि विदिशा जिले में रिक्त पदो पर पूर्ति हेतु विशेष पहल की गई है जिसके परिणाम स्वरूप अब पीजीएमओ चिकित्सक एक, चिकित्सा अधिकारी-14, बंध पत्र चिकित्सक-9, कम्यूनिटी हेल्थ आफीसर-37, स्टॉफ नर्स-44, एएनएम-65, अधिकारियों, कर्मचारियों की जिले में नवीन पदस्थापना हुई है।  खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिले में यूरिया आपूर्ति के लिए किए गए प्रबंधो को रेखांकित किया। वही स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारो पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पहली बार स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से ऑन लाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया का क्रियान्वयन किया गया है जिसकी चहुंओर प्रशंसा है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को अपने पैतृक जिले, ग्राम में पदस्थापना की पहल की गई है। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए गए नवाचार को भी रेखांकित किया है। इस अवसर पर विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, एसएटीआई के डायरेक्टर श्री जेएस चौहान के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। 

जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश 

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने विदिशा जिले में अनाथ, बेसहारा, निराश्रित बच्चों एवं महिलाओं को रखने वाली संस्थाओं का संचालन करने वालो से आग्रह किया है कि संस्था संबंधी तमाम जानकारी सात दिवस के भीतर जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अनाथलय एवं धार्मिक संस्था अधिनियम के अंतर्गत महिला एवं बाल संस्था (लाइसेसिंग) अधिनियम के तहत उपरोक्त कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। उक्त क्षेत्र में कार्यरत जिले की संस्थाओं से जानकारियां सात दिवस के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश प्रसारित किए गए है।

किसान बन्धु के चयन हेतु आवेदन  की तिथि बढी

मध्यप्रदेश किसान  कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा भारत सरकार सहायतित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत किसान बन्धु के चयन के लिए आवेदन चाहे गए है। आवेदन  वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारीध् ब्लॉक टेक्नोलाजी द्वारा संबंधित विकासखण्ड से प्राप्त किए जा सकते है ।  आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढाकर 20 जनवरी  की है । इच्छुक आवेदक अपने आवेदन पत्र नियत दिनांक तक जमा कर सकते है। चयन संबंधी जानकारी के लिए विकासखण्ड स्तर पर पदस्थ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं बी.टी.एम से प्राप्त की जा सकती है ।

कोई टिप्पणी नहीं: