कलेक्टर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे
विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मुख्य समारोह कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। उक्त कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया जाएगा।
फायनल रिहर्सल आज
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल कार्यक्रमों का जारी पूर्वाभ्यास फायनल रिहर्सल 24 जनवरी की प्रातः नौ बजे से पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया है।
शुष्क दिवस
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी रविवार को जिले में शुष्क दिवस घोषित करने का आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में उल्लेख है कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी रविवार को विदिशा जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानो से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डागारो से मदिरा परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। संबंधितों को जारी आदेश का कढाई से पालन सुनिश्चित करने की हिदायत संबंधितों को दी गई है।
रोशनी के निर्देश
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी रविवार की सायंकाल को जिले के सभी शासकीय सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है। ततसंबंध में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों, निकायों, जनपदो के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए है।
उपस्थिति के निर्देश
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है। इसी प्रकार आमजनों से अपील की गई है कि पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रातः नौ बजे झंडावंदन के समय अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराएं।
कुरवाई एवं शमशाबाद निकायो के वार्डो का आरक्षण 29 को
विदिशा जिले के कुरवाई एवं शमशाबाद नगरीय निकायो के वार्डो के आरक्षण मध्यप्रदेश नगरपालिका नियम 1994 के अनुसार (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं अन्य महिलाओं के लिए वार्डो का आरक्षण) संबंधी कार्यवाही 29 जनवरी को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नपा श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन 23 जनवरी को किया गया है। जिसमें उल्लेख है कि नगर परिषद कुरवाई के वार्डो का आरक्षण नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक इसके पश्चात् नगर परिषद शमशाबाद के वार्डो का आरक्षण अपरान्ह 12.30 बजे से 1.30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जाएगा। आरक्षण प्रक्रिया के समय जो भी नागरिक उपस्थित होना चाहते है वे सभी उपस्थित हो सकते है।
खुशियों की दास्तां : कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण से लाभांवित हुई रानी
श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय के नैत्र रोग विभाग का सर्वसुविधायुक्त मॉडयूलर नेत्र आपरेशन थियेटर आज गुरूवार से क्रियाशील हुआ। नेत्र रोग विभाग के आपरेशन थियेटर में पहली मोतियाबिंद सर्जरी जिला चिकित्सालय के नेत्र सर्जन डॉ आरके साहू द्वारा शिक्षक कॉलोनी मोहनगिरी विदिशा की निवासी श्रीमती रानी बाई पति श्री बद्री प्रसाद की कि गई है। लाभांवित होने वाले हितग्राही श्रीमती रानीबाई ने बताया कि हम आपरेशन के लिए भोपाल जाने वाले थे पर यही विदिशा की नई अस्पताल में हमारा आपरेशन मुफ्त में होगा। मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले हितग्राही के पति श्री बद्रीप्रसाद ने बताया कि नई अस्पताल में बहुत अच्छे से देखभाल की व्यवस्था है। पहले दिन ही नेत्र विभाग में कुल तीन कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण (मोतियाबिंद सर्जरी) की गई है इस प्रकार जिला चिकित्सालय में समस्त प्रकार के नेत्र रोग सर्जरी जिसमें विशेषतः मोतियाबिंद, कालामोतिया (ग्लूकोमा) टेरेजियम आपरेशन की सुविधा प्रारंभ हो गई है। मरीज नई सुविधा से अब सीधे लाभांवित होंगें।
खुशियों की दास्तां: नवाचार से शिक्षा को बढ़ावा
जिले के शासकीय स्कूलों में दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थीगणों की शिक्षा संबंधी समस्याओं का निदान कर अध्ययन कौशलता में उन्नयन करने के नवाचारों के माध्यम से प्रदेश की मैरिट सूची में विदिशा जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थी स्थान पाए इसके लिए जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए गए नवाचार से अध्ययनरत विद्यार्थी लाभांवित हो रहे है। कलेक्टर की पहल पर हुए नवाचार की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। गत दिवस त्योंदा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में क्षेत्र के पांच ऐसे विद्यार्थी को चयनित कर प्रभारी मंत्री के द्वारा नगद राशि एवं पौध प्रदाय कर सम्मानित किया गया है। हाई स्कूल की परीक्षा मेंं 97.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले मयंक शर्मा को एक हजार रूपए तथा श्री निखिल कुर्मी, श्री आदर्श राजपूत, कुमारी जिया जैन और श्री प्रशांत साहू सहित इन चारों को क्रमशः 501-501 रूपए की राशि और सभी को फलदायी पौध प्रदाय कर उक्त अवसर को यादगार बनाया गया है। छात्रों ने चर्चा में बताया कि प्रेरणादायी पहल से दूसरे साथियों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और हम चाहते है कि बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में जिले के ही टॉप टेन में शामिल रहे शिक्षकों द्वारा पढ़ाने के नए-नए संसाधनो से हमारा मार्गदर्शन किया जा रहा है। आज पहली बार सार्वजनिक मंच पर पुरस्कृत होने से हमें गौरवान्वित महसूस हो रहा है और हम इस गौरव को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नही छोडे़गे।
खुशियों की दास्तां: बुरे वक्त में शासन से मिली आर्थिक सबलता
कुरवाई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कांकलखेडी के ग्राम पटरा की श्रीमती बेनीबाई को नया सबेरा से मिली आर्थिक सबलता ने संकट में सहारा दिया है। श्रम विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजना से श्रमिकों को लाभांवित किया जा रहा है जिसमें नया सबेरा (संबल योजना) के तहत बैनीबाई को दो लाख रूपए की सहायता मिली है। ज्ञातव्य हो कि बैनीबाई के पति और घर के कमाऊ मुखिया श्री उधम सिंह की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर जहां बैनीबाई को रोजगार और जीविकाउपार्जन के लाले पड़ रहे थे ऐसे समय परिवार को शासन की योजना तहत मिली मदद ने संभाला है। उक्त राशि से जीविका उपार्जन के संसाधन जुटाने और बच्चों की पढ़ाई में राशि खर्च करने की बात हितग्राही श्रीमती बैनीबाई कह रही है। उन्होंने कहा कि कभी मैंने सपने में नही सोचा था कि किसी के बुरे वक्त में ऐसी मदद मिलेगी। क्रमांक 235
डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट ने कार्यभार ग्रहण किया
डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट होमगार्ड विदिशा के पद पर श्री संतोष कुमार जाट ने गत दिवस कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री जाट पिछले आठ वर्षो से एसडीआरएफ राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल एसडीआरएफ भोपाल में आठ वर्ष से पदस्थ थे वहां स्टेट कमाण्ड सेन्टर के इंचार्ज अधिकारी के रूप में सम्पूर्ण प्रदेश के आपदा प्रबंधन संबंधी दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे। कार्यभार ग्रहण उपरांत उन्होंने होमगार्ड विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आहूत कर आवश्यक कार्यो की समीक्षा की गई।
‘‘जागरूक बालिका-समर्थ मध्यप्रदेश’’ की थीम पर मनेगा राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी से मनाया जाएगा राष्ट्रीय बालिका सप्ताह
प्रदेश में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना में 24 जनवरी को ‘‘जागरूक बालिका-समर्थ मध्यप्रदेश’’ की थीम पर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य समाज में लोगों के बीच बेटियों के अधिकार को लेकर जागरुकता पैदा करना और उन्हें नए अवसर मुहैय्या कराना है। महिला-बाल विकास विभाग द्वारा 24 जनवरी को संभाग और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस दौरान पोषण आहार, स्वास्थ्य, आदिम जाति कल्याण, शिक्षा, खेल, पुलिस, उद्यानिकी एवं कृषि तथा महिला-बाल विकास की सेवाओं और योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। कार्यक्रमों में फिल्म प्रदर्शन और चित्र कला प्रतियोगिता होगी। साथ ही बेटियों के स्वास्थ्य की जाँच भी कराई जायेगी। महिला-बाल विकास विभाग द्वारा 24 से 30 जनवरी तक प्रदेश में राष्ट्रीय बालिका सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह के दौरान “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” हस्ताक्षर अभियान, सामूहिक शपथ, प्रभात फेरी, आँगनबाड़ी एवं आशा कार्यकताओं द्वारा घर-घर दस्तक, पंचायत एवं सार्वजनिक भवनों में स्टीकर एवं पोस्टर लगाकर सामाजिक जागरुकता जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके अतिरिक्त सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों ध्विश्वविद्यालयों में बालिकाओं के महत्व को दर्शाते पोस्टर, स्लोगन, आँगनबाड़ी स्तर पर “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” पर चर्चा, स्थानीय स्तर पर जेण्डर चैम्पियन्स का चयन और जन-जागरुकता कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के दौरान एफ.एम. एवं सामुदायिक रेडियो पर नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, जिंगल्स आदि कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा, बेटियों के नाम पौधारोपण, घरों पर बेटियों के नाम पर नेमप्लेट ड्राइव, महिला अधिकार संबंधी कानून, स्वास्थ्य एवं पोषण आदि पर भी चर्चा की जाएगी।
उपभोक्ता संरक्षण के तहत प्रतियोगिता आयोजित होगी
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 में निहित उद्देश्य अनुसार उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में जागरूक करने की मंशा से 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना में प्रथम पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र एक लाख 11 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र एवं 51 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र 25 हजार रूपये एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना प्रथम पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र 21 हजार रूपये रूपये, द्वितीय पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र 11 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार पांच हजार रूपये मय प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाध्व्यक्तियों को राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र 31 जनवरी तक आंमत्रित किए गए हैं। इच्छुकों को अपने आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) प्रस्तुत करना होगा। यह पुरस्कार 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस पर प्रदान किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें