विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 जनवरी 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जनवरी

मद्य निषेध संकल्प दिवस पर नशा मुक्ति शिविर आज

विदिषा 29 जनवरी 2020/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पावन पुण्य स्मृति सहित नशा मुक्ति शपथ, मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर आज 30 जनवरी को सामाजिक संस्था अजंता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति द्वारा सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से स्थानीय दुर्गा नगर स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज में प्रातः 10 बजे से नशा मुक्ति शिविर-सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा होंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक अग्रवाल तथा सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक डॉ.पीके मिश्रा विशिष्ट अतिथि होंगे। मनोवैज्ञानिक भूपेंद्र सिंह एवं अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय मेडिकल कॉलेज के केंसर विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ.अभिषेक श्रीवास्तव विषेष रूप से उपस्थित रहकर मार्गदर्षन प्रदान करेंगे।  इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में बढ़ती मदिरापान सेवन की प्रवृत्ति को रोकने के साथ ही इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना भी है।  

श्रीहरि वृद्धाश्रम के विकास हेतु विधायक शशांक भार्गव ने दिए एक लाख रु.

vidisha news
विदिषा 28 जनवरी 2020/श्रीहरि वृद्धाश्रम संचालन समिति द्वारा गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर विदिशा विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव का समारोहपूर्वक हार्दिक सम्मान एवं आत्मीय अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों, दानदाताओं और वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों ने विधायक शशांक भार्गव के उदात्त व्यक्तित्व-कर्मठ-कृतित्व सहित लोकमंगलकारी-व्यापक परोपकारी गतिविधियों-उपलब्धियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर श्रीहरि वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए विधायक श्री भार्गव ने वृद्धाश्रम भवन के विस्तार एवं विकास हेतु स्वयं की ओर से एक लाख रु. देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमें बुजुर्गों के अनुभवों से ही आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्ही के आशीर्वाद से समाज-राष्ट्र प्रगति करता है। इस अवसर पर उन्होंने आश्रम में बुजुर्गों की प्रतिदिन तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए वृद्धाश्रम भवन को व्यापक विकसित-विस्तारित करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से संपर्क कर सरकार की सहायता से श्रीहरि वृद्धाश्रम को बेहतर, सर्वसुविधा संपन्न वृद्धाश्रम के रूप में विकसित कराने में ठोस प्रयास करेंगे।  इस अवसर पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जैन ने भी 51000 रू. देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ समाज भी आश्रम के निर्माण में आगे आता है तो यह वृद्धाश्रम प्रदेश का श्रेष्ठ वृद्धाश्रम बन सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर सुनील नंदेश्वर ने बुजुर्गों के लिए मेडिकल कॉलेज से भी सदैव हरसंभव सुविधा-सहायता उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर पूर्व लायंस गवर्नर, वरिष्ठ समाजसेवी अतुल शाह विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, समाजसेवी प्रोफेसर केके पंजाबी, मुक्ति धाम सेवा समिति के कर्ताधर्ता तथा सचिव मनोज पांडे, श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ, सकल दिगंबर जैन समाज, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, राज्य आनंद संस्थान से संबद्ध सर्वोदय आनंद संस्थान, मांँ गायत्री सेवा समिति, लीजेंड क्लासिक म्यूजिकल ग्रुप, सर्व व्राह्मण मैत्री मंडल सहित अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी-सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में  संस्था की परामर्शदात्री समिति के सदस्य चंद्रमोहन अग्रवाल ने वृद्धाश्रम के विकास-विस्तार की योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला।  इस अवसर पर श्रीहरि वृद्धाश्रम संचालन समिति की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा-वेद प्रकाश शर्मा ने कहा की पिछले दिनों ई-रिक्शा के लिए सहयोग देने वाले दानदाताओं की राशि, जो लगभग 80,000 रू. है इसका उपयोग भी सर्वसम्मति से वृद्धाश्रम निर्माण विकास-विस्तार में किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक शशांक भार्गव एवं अतिथियों ने वृद्धाश्रम में  सहयोग करने वाले सभी दानवीरो, सेवादारों का  अभिनंदन करते हुए कहा कि  विदिशा नगरी सेवा समर्पण और त्याग की तपोभूमि है। यहां समाज के सहयोग से होने वाले सेवा के कार्य देश में एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के उपाध्यक्ष विष्णु नामदेव तथा संयुक्त सचिव श्रीमती शशि सिलाकारी ने आभार व्यक्त किया। 

जनपद अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के वार्डो हेतु आरक्षण आज

मध्यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम के तहत जिले की सातो जनपदों के अध्यक्षों के लिए तथा जिला पंचायत के वार्डो हेतु आरक्षण प्रक्रिया 30 जनवरी को जिला पंचायत के सभागार में प्रातः 11 बजे से आहूत की गई है। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह के द्वारा आरक्षण प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी। 

जिले की सातो जनपदों के वार्डो का आरक्षण आज

मध्यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम के तहत निर्धारित आरक्षण प्रक्रिया 30 जनवरी को आहूत की गई है। आरक्षण संबंधी कार्य संबंधित जनपद पंचायत के सभागृह में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। उक्त प्रक्रिया स्थानीय एसडीएम की उपस्थिति में सम्पन्न होगी।

शमशाबाद निकाय के वार्डो का आरक्षण हुआ

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की उपस्थिति में आज नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शमशाबाद नगर पंचायत के वार्डो हेतु आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न हुई है। शमशाबाद नगर पंचायत निकाय के वार्डो की आरक्षण उपरांत जानकारी इस प्रकार से है। वार्ड क्रमांक एक अनारक्षित महिला, वार्ड क्रं दो ओबीसी महिला, वार्ड क्रमांक तीन एससी मुक्त, वार्ड क्रमांक चार ओबीसी मुक्त, वार्ड क्रमांक पांच अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक छह अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक सात ओबीसी महिला, वार्ड क्रमांक आठ अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक नौ अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक दस ओबीसी, वार्ड क्रमांक 11 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 12 एससी महिला, वार्ड क्रमांक 13 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 14 अनारक्षित मुक्त और वार्ड क्रमांक 15 एसटी मुक्त आरक्षित किया गया है। 

शहीदो की स्मृति में मौन धारण आज

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले शहीदो की स्मृति में 30 जनवरी को दो मिनिट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कलेक्ट्रेट में प्रातः 11 बजे से श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: