मुंबई 05 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन खान त्रिमूर्ति की फिल्मों से भी बड़ी ओपनिंग चाहती हैं। विद्या बालन ने कहा कि वह अपनी फिल्मों के लिए बॉलीवुड के मेल ऐक्टर्स, खासतौर पर तीनों खानों की फिल्मों से भी बड़ी ओपनिंग चाहती हैं। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में चल रहा दौर काफी मजेदार है, खास कर जिस तरह अभिनेत्रियों को पर्दे पर पेश किया जा रहा है, वह देखना मजेदार है। विद्या बालन ने कहा ,“मुझे पुरुष कलाकारों से भी बड़ी ओपनिंग चाहिए। मैं लालची हूं। मेरा मानना है कि हिंदी सिनेमा में अभी दिलचस्प दौर चल रहा है। इस दशक को लेकर मैं काफी आशान्वित हूं। एक महिला कलाकार होने के नाते, मुझे जिस तरह की फिल्में मिल रही हैं, उसे लेकर चकित हूं।” विद्या हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘मिशन मंगल’ में नजर आई थीं। इस साल विद्या बालन फिल्म 'शकुंतला देवी’ में दिखाई देंगी जो मई में रिलीज होगी। इस फिल्म में विद्या महान गणितज्ञ शकुंतला देवी का किरदार निभा रही हैं!
रविवार, 5 जनवरी 2020
खान त्रिमूर्ति की फिल्मों से भी बड़ी ओपनिंग चाहती है विद्या बालन
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें