खान त्रिमूर्ति की फिल्मों से भी बड़ी ओपनिंग चाहती है विद्या बालन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 जनवरी 2020

खान त्रिमूर्ति की फिल्मों से भी बड़ी ओपनिंग चाहती है विद्या बालन

vidya-balan-wants-big-opening
मुंबई 05 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन खान त्रिमूर्ति की फिल्मों से भी बड़ी ओपनिंग चाहती हैं। विद्या बालन ने कहा कि वह अपनी फिल्मों के लिए बॉलीवुड के मेल ऐक्टर्स, खासतौर पर तीनों खानों की फिल्मों से भी बड़ी ओपनिंग चाहती हैं। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में चल रहा दौर काफी मजेदार है, खास कर जिस तरह अभिनेत्रियों को पर्दे पर पेश किया जा रहा है, वह देखना मजेदार है। विद्या बालन ने कहा ,“मुझे पुरुष कलाकारों से भी बड़ी ओपनिंग चाहिए। मैं लालची हूं। मेरा मानना है कि हिंदी सिनेमा में अभी दिलचस्प दौर चल रहा है। इस दशक को लेकर मैं काफी आशान्वित हूं। एक महिला कलाकार होने के नाते, मुझे जिस तरह की फिल्में मिल रही हैं, उसे लेकर चकित हूं।” विद्या हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘मिशन मंगल’ में नजर आई थीं। इस साल विद्या बालन फिल्म 'शकुंतला देवी’ में दिखाई देंगी जो मई में रिलीज होगी। इस फिल्म में विद्या महान गणितज्ञ शकुंतला देवी का किरदार निभा रही हैं! 

कोई टिप्पणी नहीं: