विराट टेस्ट में नंबर वन, लाबुशेन की लंबी छलांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 जनवरी 2020

विराट टेस्ट में नंबर वन, लाबुशेन की लंबी छलांग

virat-top-ranked-in-test
नयी दिल्ली, 08 जनवरी, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बुधवार को जारी आईसीसी की ताज़ा टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में अपने नंबर एक स्थान पर बरकरार हैं, लेकिन टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे को नुकसान उठाना पड़ा है टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के उभरते हुये स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन ने बड़ी छलांग लगायी है और विश्व के तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ बन गये हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है। लाबुशेन आस्ट्रेलिया के लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की टेस्ट सीरीज़ जीत में मैन ऑफ द मैच और मैन आॅफ द सीरीज़ रहे थे। लाबुशेन के 827 रेटिंग अंक हैं और वह नंबर एक भारतीय कप्तान विराट से अभी 101 रेटिंग अंक पीछे हैं जो सर्वाधिक 928 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। वहीं दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ हैं जिनके 911 अंक हैं। स्मिथ और विराट के बीच 17 अंकों का फासला है। शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों में हालांकि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का दबदबा है और पांचवें नंबर पर डेविड वार्नर (793) हैं जिन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (814) हैं, उन्हें लाबुशेन के मौजूदा प्रदर्शन के कारण एक स्थान का नुकसान हुआ है। वहीं भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज़ पुजारा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गये हैं, उनके 791 अंक हैं जबकि टेस्ट उपकप्तान रहाणे (759) को दो स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है और वह नौवें नंबर पर खिसक गये हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: