मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मधुबनी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पर विकासात्मक कार्यो को ठप रखने का आरोप लगा नगर परिषद पर हजारों की संख्या में पहुंचे आवास लाभुकों व अन्य लोगों ने धरना देने के लिए मधुबनी पहुंचे।। मधुबनी नगर परिषद कार्यालय पर सोमवार को जनप्रतिनिधि और शहर के 30 वार्डों के आम लोग पहुंचकर बेमियादी धरना शुरू किया है। इस बेमियादी धरना में हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हैं। इस धरना कार्यक्रम में नगर विधायक समीर कुमार महासेठ सहित तमाम वार्ड पार्षद धरना में पहुंचे हैं। इन वार्ड पार्षदों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है, वे लोग प्रतिदिन कार्यालय अवधि में आकर धरना देंगे। इन पार्षदों का आरोप है, कि जब से कार्यपालक पदाधिकारी आए हैं, शहर का तमाम विकासात्मक कार्य ठप है। शहर में नल जल योजना दम तोड़ रही है। पीएम आवास योजना के लाभार्थी इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। अंत्येष्टि योजना का लाभ अब तक लाभुकों को नहीं मिल पाया। रैन बसेरा का कार्य भी अधूरा छोड़ दिया गया है। बार-बार पार्षदों के कहने के बाद भी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उदासीन बने हुए हैं। ऐसे में सभी वार्ड के आमजन व जनप्रतिनिधि पहुंचकर नगर परिषद के ई०ओ० के खिलाफ बेमियादी धरना शुरू किया है। नगर परिषद के बाहर हुई सभा को संबोधित करते हुए नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा शहर के आम लोग ठगे व छले जा रहे हैं। उन्हें कोई भी सुविधाएं नगर परिषद की ओर से मुहैया नहीं कराई गई। ऐसे में यह आम लोगों का जनसैलाब अपनी मांग को लेकर नगर परिषद कार्यालय तक पहुंचे हैं। इस दरमियान हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर पार्षद कैलाश शाह, राजा इस्तियाक अहमद, सुनैना कुमारी, वारिस अंसारी, निर्मला कुमारी, अरुण कुमार राय, जामुन सहनी, प्रभावती देवी, रेखा नायक, शबाना प्रवीण सहित कई अन्य पार्षद मौजूद थे।
सोमवार, 6 जनवरी 2020
मधुबनी : नगर परिषद कार्यालय पर जनप्रतिनिधि व आम लोगों का बेमीयादी धरना शुरू
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें