मधुबनी : नगर परिषद कार्यालय पर जनप्रतिनिधि व आम लोगों का बेमीयादी धरना शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 जनवरी 2020

मधुबनी : नगर परिषद कार्यालय पर जनप्रतिनिधि व आम लोगों का बेमीयादी धरना शुरू

ward-member-protest-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  मधुबनी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पर विकासात्मक कार्यो को ठप रखने का आरोप लगा नगर परिषद पर हजारों की संख्या में पहुंचे आवास लाभुकों व अन्य लोगों ने धरना देने के लिए मधुबनी पहुंचे।। मधुबनी नगर परिषद कार्यालय पर सोमवार को जनप्रतिनिधि और शहर के 30 वार्डों के आम लोग पहुंचकर बेमियादी धरना शुरू किया है। इस बेमियादी धरना में हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हैं। इस धरना कार्यक्रम में नगर विधायक समीर कुमार महासेठ सहित तमाम वार्ड पार्षद धरना में पहुंचे हैं। इन वार्ड पार्षदों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है, वे लोग प्रतिदिन कार्यालय अवधि में आकर धरना देंगे। इन पार्षदों का आरोप है, कि जब से कार्यपालक पदाधिकारी आए हैं, शहर का तमाम विकासात्मक कार्य ठप है। शहर में नल जल योजना दम तोड़ रही है। पीएम आवास योजना के लाभार्थी इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। अंत्येष्टि योजना का लाभ अब तक लाभुकों को नहीं मिल पाया। रैन बसेरा का कार्य भी अधूरा छोड़ दिया गया है। बार-बार पार्षदों के कहने के बाद भी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उदासीन बने हुए हैं। ऐसे में सभी वार्ड के आमजन व जनप्रतिनिधि पहुंचकर नगर परिषद के ई०ओ० के खिलाफ बेमियादी धरना शुरू किया है। नगर परिषद के बाहर हुई सभा को संबोधित करते हुए नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा शहर के आम लोग ठगे व छले जा रहे हैं। उन्हें कोई भी सुविधाएं नगर परिषद की ओर से मुहैया नहीं कराई गई। ऐसे में यह आम लोगों का जनसैलाब अपनी मांग को लेकर नगर परिषद कार्यालय तक पहुंचे हैं। इस दरमियान हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर पार्षद कैलाश शाह, राजा इस्तियाक अहमद, सुनैना कुमारी, वारिस अंसारी, निर्मला कुमारी, अरुण कुमार राय, जामुन सहनी, प्रभावती देवी, रेखा नायक, शबाना प्रवीण सहित कई अन्य पार्षद मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: