मुंबई 06 जनवरी, बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने फिल्म 83 में काम करने की वजह बतायी है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 रिलीज होने जा रही है। फिल्म में 1983 की वर्ल्ड कप विनिंग टीम के संघर्ष और सफलता की दास्तां दिखाई जाएगी। फिल्म 83 में रणवीर कपिल देव के रोल में हैं तो दीपिका ने कपिल देव की पत्नी का रोल प्ले किया है। फिल्म में दीपिका के किरदार को कम स्क्रीन स्पेस मिला है। इसपर एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। दीपिका ने बताया कि फिल्म में मेरा रोल काफी बड़ा नहीं है लेकिन मैंने इस फिल्म में काम इसलिए किया क्योंकि मैंने देखा है कि मेरे मॉम डैड ने साथ में किस तरह की बॉन्डिंग शेयर की और मेरे पापा की सक्सेस में मेरी मां का कितना अहम रोल रहा. एक्ट्रेस ने कहा कि वे फिल्म के किरदार से पूरी तरह से रिलेट कर पा रही थीं। दीपिका ने कहा कि उन्हें ये कहने में कोई भी हिचक नहीं है कि फिल्म में उन्हें सिर्फ 5-6 स्क्रीन्स मिली है। दीपिका इसे गेस्ट अपीयरेंस नहीं मानती हैं। दीपिका ने कहा कि वे फिल्म में अपने किरदार से लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरने में कामयाब रहेंगी।
सोमवार, 6 जनवरी 2020
दीपिका ने 83 में काम करने की बतायी वजह
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें