डीएसपी दविंदर सिंह के मामले में क्यों खामोश हैं मोदी, शाह : राहुल गाँधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

डीएसपी दविंदर सिंह के मामले में क्यों खामोश हैं मोदी, शाह : राहुल गाँधी

why-modi-shah-scilent-on-devinder-singh-rahul-gandhi
नयी दिल्ली 16 जनवरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी ने आतंकवादियों का साथ देने के आरोप में पकड़े गये जम्मू-कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी पर सवाल उठाते हुये आरोपों की जाँच के लिए फास्टट्रैक अदालत के गठन की माँग की है। श्री गाँधी ने आज एक ट्वीट में लिखा “दविंदर सिंह के मामले में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खामोश क्यों हैं?” उन्होंने आगे पूछा है कि पुलवामा हमले में दविंदर सिंह की क्या भूमिका थी। उसने कितने और आतंकवादियों की मदद की। उसे कौन बचा रहा था और क्यों? कांग्रेस नेता ने कहा “फास्टट्रैक अदालत का गठन कर उस (दविंदर सिंह) पर मुकदमा चलाया जाना चाहिये और छह महीने में मामले की सुनवाई पूरी की जानी चाहिये। यदि वह दोषी पाया जाता है तो उसे सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिये।” 

कोई टिप्पणी नहीं: