गाजियाबाद, 17 जनवरी, गाजियाबाद के कविनगर इलाके में विवाह प्रस्ताव ठुकराने पर शुक्रवार को एक व्यक्ति ने 21 वर्षीय युवती को कथित तौर पर चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक आतिश कुमार ने कहा कि आरोपी पीड़िता की बड़ी बहन का देवर है और वह पीड़िता का दोस्त था। वे दोनों अक्सर मिला करते थे। दोनों उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले हैं। कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह आरोपी ने युवती को विवाह प्रस्ताव दिया था जिसे उसने ठुकरा दिया था। इससे नाराज आरोपी ने युवती की गर्दन पर चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने युवती का गला काटने की कोशिश की लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि यह घटना संजय नगर इलाके में जिला सरकारी अस्पताल के पास हुई। युवती को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता नर्सिंग की छात्रा है।
शुक्रवार, 17 जनवरी 2020
विवाह प्रस्ताव ठुकराने पर युवती को चाकू मारा
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें