पटना. (आर्यावर्त संवाददाता) कल दिनांक 25/1/2020 दिन शनिवार को गणतंत्र दिवस कि पूर्व संध्या पर "प्रबोध जन सेवा संस्थान" की एक इकाई के रूप में "मानव रक्षक रक्तदाता परिवार" जो पिछले कई वर्षों से लगातार रक्तदान और अंगदान/देहदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है, इस इकाई के बैनर तले पटना (बिहार) के रेड क्रॉस ब्लड बैंक (कांफ्रेंस हॉल) में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था..!! इंग्लैंड के डॉक्टर राम रमन ने शिविर का उद्घाटन किया,डॉ वी.वी सिन्हा (पटना रेड क्रॉस चेयरमैन) शिविर के अतिथि थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएमसीएच लावारिस वार्ड के मसीहा श्री गुरमीत सिंह,आलोक कुमार (BSACS युवा सहायक निर्देशक), पूनम कुमारी (योग प्रशिक्षक प्रशासनिक अधिकारी प्रशिक्षण केंद्र), मुकेश हिसारिया (ब्लड मैन ऑफ इंडिया), गंगा बचाओ अभियान के संस्थापक गुड्डू बाबा, महामना मालवीय मिशन बिहार के कार्यकारिणी अध्यक्ष विपिन कुमार, 95 बिग एफएम के RJ सतीश वर्मा "चोखा", डॉ धर्मेंद्र, हिन्द चक्र के संपादक अवधेश झा, श्री पटन देवी जी गौ मानव सेवा संस्थान से बाबा विवेक द्विवेदी, आकांक्षा चित्रांश, पारस जैन, अरुण कुमार, घनश्याम अग्रवाल, संजीव कुमार, प्रभाकर कुमार एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में लगभग 100 रक्त वीरों ने देश के नाम जरूरतमंद मरीजों के लिए अपने रक्त का स्वैच्छिक रक्तदान किया..!! प्रसन्नता की बात यह रही कि लगभग 28 रक्त वीरों के द्वारा यह पहला रक्तदान था. इस शिविर में महिलाओं और लड़कियों ने भी आगे बढ़कर देश के नाम अपने रक्त की आहुति देकर इस शिविर का मान और सम्मान बढ़ाया, शिविर में रक्तदान के साथ-साथ दधीचि देहदान समिति के द्वारा अंगदान/देहदानदान के लिए इच्छुक दान वीरों का संकल्प पत्र भी भरवाया गया जिसके लिए आए हुए साथियों में काफी उत्साह दिखा..!! शिविर में संस्थान की ओर से सचिव सुमन सौरभ, बमबम लाल दास, ओम प्रकाश, रवि किशन, आलोक सिंह, पियूष , राजवर्धन, कुंदन, मनीष अग्रवाल,वैभव मिश्रा, रमेश पोपली, सम्राट कुमार, सोहित सिंह, मनीष कुमार, संतोष, सत्यम, अमन, अमित कुमार, रणवीर पटेल के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया और सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर संस्था का मान बढ़ाया..!!
रविवार, 26 जनवरी 2020
बिहार : रक्तदान और अंगदान/देहदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें