संयुक्त राष्ट्र, तीन जनवरी, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया एक और खाड़ी युद्ध नहीं झेल सकती। उन्होंने यह प्रतिक्रिया अमेरिकी हवाई हमलों में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद दी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने खाड़ी में तनाव बढ़ने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'महासचिव खाड़ी में तनाव कम करने की निरंतर वकालत करते रहे हैं। वह हालिया तनाव को लेकर बेहद चिंतित हैं।' महासचिव ने कहा कि यह ऐसा समय है जिसमें नेताओं को अधिकतम संयम बरतना चाहिए। उन्होंने कहा, 'विश्व एक और खाड़ी युद्ध नहीं झेल सकता।' ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुद्स बल के कमांडर सुलेमानी की शुक्रवार को बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है। इस हमले का आदेश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था। ट्रंप ने ट्वीट किया, 'जनरल कासिम ने काफी समय तक हजारों अमेरिकियों की हत्या की या उन्हें बुरी तरह घायल किया। वह कई और अमेरिकियों को जान से मारने की योजना बना रहा था...लेकिन जद में आ ही गया! वह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों की हत्या का जिम्मेदार था, जिनमें बड़ी संख्या में वे प्रदर्शनकारी भी शामिल हैं, जिनकी ईरान में ही हत्या कर दी गई।'
शुक्रवार, 3 जनवरी 2020
दुनिया एक और खाड़ी युद्ध नहीं झेल सकती: संयुक्त राष्ट्र महासचिव
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें