नयी दिल्ली 28 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि आज का युवा भारत दशकों पुरानी बड़ी-बड़ी समस्याओं को टालने की बजाय उनसे टकराने का संकल्प रखता है और 2022 तक देश को ऐसी सभी समस्याओं से मुक्त कर उसके सामर्थ्य को सशक्त बनाने के लिए तत्पर है। श्री मोदी ने यहां दिल्ली छावनी में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने आये राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्र-छात्राओं की परेड की सलामी लेने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए ये कहा। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद यशो नाईक, चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षा सचिव भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस देश के युवा में अनुशासन हो, दृढ़ इच्छाशक्ति हो, निष्ठा हो, लगन हो, उस देश का तेज गति से विकास कोई नहीं रोक सकता। देश का युवा जब बाहर जाता है और दुनिया देखता है तब उसे भारत में दशकों पुरानी समस्याएं नजर आती हैं। उन्होंने कहा कि अब युवा इन समस्याओं का शिकार होने के लिए तैयार नहीं है। वह देश बदलना चाहता है, स्थितियां बदलना चाहता है। और इसलिए उसने तय किया है कि अब टाला नहीं जाएगा, अब टकराया जाएगा, निपटा जाएगा। यही है युवा सोच, यही है युवा मन, यही है युवा भारत। उन्होंने कहा कि युवा भारत कह रहा है कि देश को अतीत की बीमारियों से मुक्त करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। देश के वर्तमान को सुधारते हुए, उसकी नींव मजबूत करते हुए तेज गति से विकास होना चाहिए और देश का हर निर्णय आने वाली पीढ़ियों को उज्जवल भविष्य की गारंटी देने वाला होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अतीत की चुनौतियों, वर्तमान की जरूरतों और भविष्य की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तीनों ही स्तरों पर हमें एक साथ काम करना होगा।
मंगलवार, 28 जनवरी 2020
युवा भारत पुरानी समस्याओं से टकराने के लिए तत्पर है : मोदी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें