यूट्यूब चैनल के नाम पर फ़र्ज़ी प्रेस कार्ड बेचने वाले चौथे स्तम्भ के लिए घातक : के पी मलिक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

यूट्यूब चैनल के नाम पर फ़र्ज़ी प्रेस कार्ड बेचने वाले चौथे स्तम्भ के लिए घातक : के पी मलिक

youtube-fake-chainal-press-card
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय)  'दिल्ली पत्रकार संघ' की नवनिर्वाचित कार्यकारणी की पहली बैठक का आयोजन जंतर मंतर स्थित डी जे ए कार्यालय में किया किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नेशनल यूनियन ऑफ़ जनर्लिस्ट इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने की। इस बैठक में नवनिर्वाचित कार्यकारणी के सदस्यों ने अध्यक्ष राकेश थपलियाल, महासचिव के. पी. मलिक, कोषाध्यक्ष नरेश गुप्ता के साथ औपचारिक रूप से परिचय देकर पत्रकारों की समस्या और और उनके समाधान के उपायों पर चर्चा की। इस मौके पर महासचिव के पी मलिक ने सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी न्यूज़ चैनल बना कर न्यूज़ चलाने और अपने वाहनों पर पत्रकार लिखकर जनता और सरकार को गुमराह करने की कोशिश को पत्रकारिता के लिए बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा कि जिसका खुद कोई आधार नहीं वह निराधार व्यक्ति फ़र्ज़ी यूट्यूब चैनल चलाकर पत्रकार होने का कार्ड बेच रहे हैं। यह पत्रकारिता के मूल्य और सिद्धांतों के खिलाफ है। ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके लिए हम सभी को विचार करके कमेटी गठित करनी चाहिए और फ़र्ज़ी पत्रकार बने लोगों पर अंकुश लगाने का काम होना चाहिए। क्योंकि जो असली पत्रकार ग्रामीण इलाकों में अपनी जान जोखिम में डाल कर पत्रकारिता करते हैं हमें उनके हितों की रक्षा नहीं हो पाती। इस मौके पर चुनाव अधिकारी रहे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर समस्त नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अधिकतर सदस्यगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: