तोक्यो, 17 फरवरी, जापान के समुद्र तटीय क्षेत्र के पास एक क्रूज जहाज पर 99 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जापानी मीडिया ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के नये आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। इसके अनुसार डायमंड प्रिंसेस नामक इस जहाज पर अब कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 454 हो गयी है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी इन खबरों की पुष्टि नहीं की है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि इस आंकड़े में वो 14 अमेरिकी नागरिक शामिल हैं या नहीं जो कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रस्त पाये गये थे और जिन्हें मरीजों को निकाल कर ले जाने वाले विमान में जाने की इजाजत दे दी गयी थी। तोक्यो के पास याकोहामा में खड़ा जहाज डायमंड प्रिंसेस चीन के बाहर कोरोना वायरस के मामलों का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। जहाज में यात्रियों को पांच फरवरी से उनके क्वार्टरों में ही बंद रहने को कहा गया है। उन्हें केवल कुछ समय के लिए मास्क लगाकर डेक पर जाने की इजाजत है।
सोमवार, 17 फ़रवरी 2020
जापान के जहाज पर कोरोना वायरस के 99 और मामलों की पुष्टि
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें