समारोह में स्टेचू बनाने की भी मांग की गई
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आज टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग कॉलोनी में स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी की जयंती समारोह उप मुखिया धरमदास माडी के नेतृत्व में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर सर्वप्रथम बाबा तिलका मांझी की तस्वीर पर मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण पूर्व रेलवे के एईएन संजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष स्वपन कुमार सिंहदेव, आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, बागबेड़ा ग्राम प्रधान चुनका माडी, वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, पंचायत की मुखिया सोमवारी पूर्ति,काजल हांसदा ,पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन, बबीता करूवा, राजू बेसरा, वार्ड सदस्य राजू पत्रों, सविता देवी सहित उपस्थित लोगों ने संयुक्त रूप से पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में टाटानगर दक्षिण पूर्व रेलवे के एईएन वन संजय कुमार ने बाबा तिलका मांझी के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए उनके अधूरे सपने को पूरा करने की बात कही। इस मौके पर वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बाबा तिलका मांझी की एक स्टेचू बनाने की मांग की ताकि उनकी कुर्बानी याद आती रहेगी। समारोह की अध्यक्षता उप मुखिया धरमदास माडी ने किया जबकि संचालन वार्ड सदस्य राजू पत्रों एवं धन्यवाद ज्ञापन वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें