बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

beti-padhao-beti-padhao
भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनांतर्गत बालिकाओं की षिक्षा तथा लिंगानुपात को बढाने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। बेटी बचाओं बेटी पढाओं एक सरकारी सामाजिक योजना है। इसके द्वारा लडकियों के महत्व के बारे में लोगो को जागरूक करना है। साथ ही योजना का उद्देश्य लडकी के लिए कल्याण सेवा की दक्षता में सुधार करना, कन्या भु्रण हत्या को समाप्त करना, लडकियो की सुरक्षा सुनिश्चित करना ओर उनको अच्छी शिक्षा के साथ साथ विद्यालय में अनुकुल वातावरण प्रदान करना है। उक्त बातें अतिथियो द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नसरूल्लागंज में आयोजित शाला प्रबंधन समितियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में कही गई।  सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता के निर्देषानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रचना बुधोलिया के मागदर्षन में जिले के समस्त विद्यालयों को बालिका हितेषी बनाने के उद्देष्य से विकासखण्ड स्तर पर शाला प्रबंधन समितियों का प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में बीआरसी श्री रामगोपाल धावरे , बीएसी संतोष धनवारे , संतोष धुर्वे, बाल संरक्षण अधिकारी अमित दुबे परामर्शदाता सुरेश पांचाल, अमृत सिंह परोलिया सहायक गे्रड - 3 आदि के साथ पर्यवेक्षक एवं नसरूल्लागंज विकासखण्ड के समस्त विद्यालयों की शाला प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव सम्मिलित हुये। ष्शासकीय कन्या शाला के वरिष्ठ षिक्षक विपिन जैन द्वारा बालिका लिंगानुपात बढाने, बालिकाओं की षिक्षा बढाने तथा शाला त्याग की पृवृत्ति को समाप्त करने व लिंग भेदता के प्रति जागरूक करने संबंधी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में प्राथमिक माध्यमिक एवं हाईस्कूल की प्रवेषित बालिकाओं के आगामी कक्षा में शत प्रतिषत प्रवेष लेने पर शाला प्रबंधन समितियों को पुरूस्कृत करने की जानकारी भी दी गई। बीआरसी रामगोपाल धावरे ने बालिका षिक्षा को बढावा देने संबंधी जानकारी प्रदान की साथ ही बताया की षिक्षा विभाग के समन्वय से समस्त विद्यालयों में बेटी की पेटी लगाई जा रही है। जिसमें बालिकाऐं अपनी किसी भी समस्या की षिकायत कर सकती है। कार्यक्रम मे दिनेष नागरे, राजकुमारी मीणा मो.शफीक खाॅ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रतिभागीयों द्वारा कई प्रष्न किये गये जिनका वक्ताओं द्वारा उत्तर दिया गया। संचालन परामर्षदाता सुरेष पांचाल द्वारा किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: