भदोही-वाराणसी मार्ग का होगा निर्माण
भदोही (सुरेश गांधी) । सीईपीसी के चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि मार्ट उनके हाथ में आ गया है। जल्द ही व्यवसायियों के साथ बैठक कर मेला आयोजन सहित अन्य योजनाओं के बारे में निर्णय लिया जाएगा। मेला कब आयोजित किया जाएगा यह बैठक के बाद ही तय होगा। फिलहाल सीईपीसी का ध्यान आगामी माह मार्च में दिल्ली में आयोजित इंडिया कारपेट एक्सपो पर लगा हुआ है। इस दौरान सीईपीसी के चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि यह भदोही के लिए इतिहासिक दिन है। दुनिया मे सबसे अधिक कालीन इस क्षेत्र से बनता है। यह मार्ट इंडस्ट्री के लिए बना है और इसको सुचारु रुप से संचालिनत कराना हमारा फर्ज है। उन्होंने कहा कि सीईपीसी के अलावा पांच और काउंसिल जूट बोर्ड, हैंडीक्राफ्ट, बनारसी साड़ी, लेदर के मेले भी लगाने का प्रयास होगा। इसके लिए कई काउंसिल से बात भी हो रही है। उन्होंने कहा कि मार्ट को इस तरीके से डेवलप किया जाएगा कि बाबतपुर एयरपोर्ट आने वाला हर बायर मार्ट जरूर आये। उन्होंने कहा यहां लगभग सौ बड़े शॉप हैं, जिन्हें देश भर के सौ निर्यताको को दिया जाएगा। जहां बायर को एक साथ एक छत के नीचे सौ लोगों के अलग अलग वैरायटी, डिजाइन, कलर्स की कालीने मिल सकेगी और उनका समय भी बचेगा। किसी भी बायर को एक साथ एक दिन में सौ निर्यताको तक पहुंचने मार्ट मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि यहां मेगा इवेंट आयोजित किया जाएगा। इसके लिए देश भर के लोगों की एक टीम बनाई जाएगी। हैंडओवर मिलते ही 11 निर्यताको ने शॉप लेने के लिए अपनी सहमति जता दी है। सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम व निर्यात प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव डा. नवनीत सहगल ने पड़ोसी जनपदों को जोडऩे वाले मार्गों के उद्धार के प्रति गंभीरता दिखाई। उन्होंने भदोही-वाराणसी मार्ग सहित शहर के प्रमुख मार्गों के लिए लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा। इसके अलावा बीडा अधिकारी को शहर के कायाकल्प के लिए निर्यातकों संग बैठक कर योजना तैयार करने को कहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें