भदोही (सुरेश गांधी) । कारपेट सिटी में 1.80 करोड़ की लागत से नवनिर्मित कार्पेट एक्सपो मार्ट का संचालन अब कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) करेगी। सोमवार को सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत सहगल की उपस्थिति में नवनिर्मित भवन को भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) सीईपीसी को हैंडओवर कर दिया। इस मौके पर प्रमुख सचिव ने कहा कि भदोही मार्ट से कालीन निर्यातकों को जहां एक छत के नीचे अपने उत्पादों के प्रदर्शन का मौका मिलेगा, वहीं बुनकरों को अपनी हूनर दिखाने का। इसमें सीईपीसी महति भमिका निभायेगी। सरकार को ही नहीं बल्कि पूरे कालीन उद्योग को भरोसा एवं विश्वास है कि सीईपीसी चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह के कुशल संचालन में ‘कारपेट इंडस्ट्री‘ लोगों के रोजगार सृजन में महती भ्ूमिका निभायेगी। खासकर निर्यात दर में वृद्धि के साथ साथ सरकार की मंशा को सफल बनायेंगे। श्री सहगल ने कहा कि अगला अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेला भदोही मार्ट में ही लगेगा। उन्होंने माना कि मार्ट के निर्माण व स्थानांतरण में भले ही कुछ कारणों से देरी हुई, लेकिन अब इसके उपयोग का समय आ गया है। कालीन उद्योग के विकास के लिए सरकार वचनबद्ध है। कालीन मेले के आयोजन के दौरान भी सरकार हर संभव सहयोग करेगी। श्री सहगल ने कहा कि मार्ट के रूप में कालीन परिक्षेत्र को जो सौगात मिली है उसके न सिर्फ दूरगामी परिणाम होंगे बल्कि भदोही पूर्वांचल में एक बड़ा रोजगार देने वाले जनपदों में शुमार हो जायेगा। बनारस में तकरीबन 600 करोड़ क लागत से निर्मित पं दीन दयाल हस्तशिल्प भवन के बाद अब पूर्वांचल में भदोही मेगा मार्ट एक ऐसा प्लेटफार्म होगा जहां उद्यमियों को अपने उत्पादों को दिखाने का अवसर मिलेगा। श्री सहगल ने कहा कि सात समुंदर पार से आने वाले ग्राहकों के ठहरने के लिए मार्ट के आस पास पंचसितारा होटल का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा ग्राहकों एवं निर्यातकों के लिए हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सीईपीसी को पहल करने की जरूरत है। उन्होने भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृतिका ज्योत्सना से होटल के लिए भूमि चयनित कर प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल स्तर के मेला आयोजन के दौरान विदेश से आने वाले मेहमानों को एक ही कंपाउंड में हर सुविधा मिले इसकी व्यवस्था होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बनारस में लगने वाला इंटरनेशनल कार्पेट फेयर अब इसी मार्ट में आयोजित होगा। इससे छोटे-बड़े निर्यताको के साथ कालीन उद्योग को लाभ मिलेगा। प्रमुख सचिव ने कहा कि मार्ट हैंडओवर होना मुख्यमंत्री की ओडीओपी योजना और भदोही के लिए बड़ा दिन है। इस मौके पर जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, सीईपीसी के चेयरमैन सिद्धनाथ ंिसंह, आईआईसीटी के निदेशक डा.आलोक कुमार, ज्वांइंट कमिश्नर उद्योग उमेश कुमार सिंह, एकमाध्यक्ष ओएन मिश्रा, एसडीएम आशीष मिश्रा, सीईपीसी के सीनियर प्रशासनिक सदस्य उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना, अब्दुल हादी, रवि पाटोदिया, मो. रजा खां, अरशद वजीरी, इम्तियाज अंसारी, ओंकारनाथ मिश्रा बच्चा, शिवसागर तिवारी, राजेन्द्र मिश्रा, ईडी संजय कुमार, जफर हुसैनी, गुलामन अंसारी, फिरोज वजीरी आदि मौजूद थे।
सोमवार, 3 फ़रवरी 2020
सीईपीसी करेगी ‘भदोही मार्ट’ का संचालन प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत सहगल ने किया हैंडओवर
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें