जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में पार्टी विरोधी काम करने के आरोप में बीजेपी ने महिला जिला अध्यक्ष समेत तीन कार्यकर्ता को पदमुक्त किया है. जिसमें नीरू सिंह चुन्नू भूमि और सुरंजन राय शामिल है.
जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) भारतीय जनता पार्टी के जिला कमेटी विरोधी काम करने के आरोप में भाजपा के महिला जिला अध्यक्ष नीरू सिंह सहित दो मंडल अध्यक्षों पर कार्रवाई की है. कार्रवाई के तहत पार्टी ने तीनों को पद मुक्त कर दिया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया है मंडल अध्यक्षों में सुनारी के मंडल अध्यक्ष चुन्नू भूमि और बिष्टुपुर मंडल अध्यक्ष सुरंजन राय शामिल है हलांकि महिला जिला अध्यक्ष नीरू सिंह ने अपना पक्ष जिला अध्यक्ष के पास रख दिया है, लेकिन दोनों मंडल अध्यक्षों की ओर से अभी तक अपना पक्ष जिला अध्यक्ष के पास नहीं रखा गया है. इन सभी पर आरोप है कि यह चुनाव खत्म होने के बाद भी जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीते सरयू राय के लिए काम कर रहे हैं. यही नहीं इन तीनों को सरयू राय के संगठन भारतीय जन मोर्चा के कार्यक्रम में भी देखा जा रहा है. इस संबंध में भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया है कि भाजपा की महिला जिला अध्यक्ष नीरू सिंह सुनारी के मंडल अध्यक्ष चुन्नू भूमिज और बिष्टुपुर मंडल अध्यक्ष सुरजंन राय को पार्टी विरोधी काम को लेकर पहले ही चेतावनी दी गई थी. लेकिन वे लोग पार्टी के नियम को ताक मे रखकर सरयू राय के कार्यक्रम में देखे जा रहा थे. उसके बाद जिला कमेटी ने तीनों को पदमुक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा नीरू सिंह ने पार्टी मे अपना पक्ष रखा दिया है लेकिन दोनो मंडलों के अध्यक्ष ने अभी तक अपना पक्ष नहीं रखा है. जानकारी के अनुसार बीते विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तत्कालीन मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय को जमशेदपुर पश्चिम से टिकट नहीं दिया गया था. इसके लिए सरयू राय ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को जिम्मेदार माना था और उनके विरोध में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने खुलकर सरयू राय का साथ दिया था. इस चुनाव में सरयू राय की जीत हुई थी उसके बाद पार्टी ने कार्रवाई करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के करीबी अमरप्रीत सिंह काले सहित 20 लोगों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें