नयी दिल्ली 09 फरवरी, कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय द्वारा पदोन्नति में आरक्षण को मौलिक एवं संवैधानिक अधिकार नहीं मानने एवं इसे सरकार का विवेकाधिकार बताये जाने पर आज कड़ी आपत्ति व्यक्त की और इसके लिए केन्द्र एवं उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार बताया। पार्टी ने इस मुद्दे पर भाजपा को संसद एवं सड़क दोनों जगह घेरने की रणनीति बनायी है। कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक और दलित नेता उदित राज ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने मुकेश कुमार बनाम उत्तराखंड सरकार मामले में हाल ही में फैसला सुनाया है कि सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण संविधान के माध्यम से वर्णित मौलिक अधिकार या सरकार का संवैधानिक कर्तव्य नहीं है बल्कि यह सरकारों का विवेकाधिकार है। श्री वासनिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस फैसले से असहमत है। यह फैसला भाजपा शासित उत्तराखंड सरकार के वकीलों की दलील के कारण आया है। इसलिए इस फैसले की जिम्मेदारी भाजपा की है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत एवं सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने आरक्षण को अलगाववाद को बढ़ावा देने वाला बताते हुए इसे समाप्त करने की वकालत की थी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी उच्चतम न्यायालय के एक निर्णय के कारण केन्द्र को बैकफुट पर जाना पड़ा था। इससे साबित होता है कि भाजपा आरक्षण विरोधी है और दलितों एवं आदिवासियों के हित के विरुद्ध है। कांग्रेस इसके खिलाफ देश भर में आंदोलन करेगी और सोमवार को संसद में भी इस विषय को उठायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सामाजिक रूप से उपेक्षित एवं प्रताड़ित वर्गाें को न्याय दिलाने एवं उनके कल्याण के लिए समर्पित है। श्री उदित राज ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय में एक मामले में केन्द्र सरकार ने इसी तरह के एक मामले में एकदम विपरीत रुख अपना रखा है। उसे बताना चाहिए कि उसका असली चेहरा क्या है। वर्ष 2014 से सरकार में कोई बड़ी भर्ती नहीं हुई है। निजीकरण बढ़ता जा रहा है। इसीलिये भाजपा को दलित विरोधी कहा जाता है।
रविवार, 9 फ़रवरी 2020
पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने जताया विरोध
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें