नयी दिल्ली 02 फरवरी, कांग्रेस ने वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोत्तरी, शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और पानी बचाओ पैसा कमाओ, बिजली बचाओ पैसा कमाओ जैसे लुभावने वादों के साथ रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र “ ऐसी होगी मेरी दिल्ली” जारी किया। दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा तथा अजय माकन ने घोषणा पत्र जारी करते हुए आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की कड़ी आलोचना की। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर समाज में विभाजन पैदा करने तथा आम आदमी पार्टी पर अपने चुनावी वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा गया कि यदि कांग्रेस की सरकार दिल्ली में आती है तो राज्य सरकार नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाएगी और दिल्ली में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर लागू नहीं किया जाएगा। घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वरिष्ठ नागरिकों को 5000 रुपए रुपए प्रति माह पेंशन देने का वादा किया है। इसके लिए स्नातक बेरोजगारों को 5000 रुपए और स्नातकोत्तर बेराेजगारों को सात हजार रुपए प्रति माह भत्ता देने को कहा है। युवाओं को 100 दिन का कौशल विकास कार्यक्रम भी देने का वादा किया गया है। स्किल ट्रेनिंग करवाने का भी एलान किया गया है। पार्टी ने कहा कि दिल्ली के निवासियों काे प्रत्येक परिवार 20000 लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा और इसमें बचत करने पर 30 पैसे प्रति लीटर का कैशबैक मिलेगा। इसी तरह बिजली की बचत करने भी उपभोक्ताओं को तीन रुपए प्रति यूनिट का कैशबैक मिलेगा। कांग्रेस ने तिपहिया और ई-रिक्शा चालकों के सभी बाकी ऋण माफ करने तथा प्रत्येक नागरिक को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और मुफ्त दवाएं मुहैया कराने का वादा किया है। कांग्रेस ने चार पन्ने के घोषणा पत्र में 55 वादे किये हैं जो बच्चों, छात्रों, महिलाओं, वरिष्ठ नागिरकों, किसानों, दिव्यांगों, युवाओं और विकास से संबंधित हैं। पार्टी ने कहा कि दिल्ली में आधुनिक बुनियादी ढ़ांचा विकसित किया जाएगा और शहर में हरित क्षेत्र बढ़ाया जाएगा। पार्टी नेताओं ने भाजपा पर समाज को बांटने का आरोप लगाया और कहा कि लोगों इसका जवाब बटन दबाकर देगें। आप पार्टी पर पिछले चुनावी वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि विकास के नाम पर ‘ड्रामा’ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वादे निभाए थे और वादे निभाएंगे। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा।
रविवार, 2 फ़रवरी 2020
पानी, बिजली की बचत पर कैशबैक देगी कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें