जानलेवा कोरोना वायरस धीरे-धीरे घातक साबित हो रहा है. चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ यह वायरस अब दुनिया के कई हिस्सों में अपने पैर जमा चुका है. इस जानलेवा वायरस से बचाव के लिए सरायकेला में होम्योपैथी चिकित्सक के पास लोग जा रहे हैं. होम्योपैथी चिकित्सा कारगर होने के साथ-साथ सस्ती भी है, जिसे लेकर ग्रामीण इलाकों के लोग इस पर ज्यादा भरोसा जता रहे हैं.
जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) देश भर में कोरोना वायरस को लेकर डर बना हुआ है. लोग हर तरह से खुद के बचाव के लिए कोशिश कर रहे हैं ताकि उन तक इस वायरस का असर नहीं पहुंचे. सरायकेला में भी लोग इस जानलेवा वायरस से बचाव के लिए होम्योपैथिक चिकित्सक के पास जाकर जांच करवा रहे और उपचार के तौर तरीके जान रहे हैं. होम्योपैथिक दवाओं में कोरोना वायरस से निपटने के कई गुण मौजूद हैं. सरायकेला के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में जहां लोग मांगे एलोपैथी दवाओं को नहीं खरीद पा रहे हैं, वहीं ग्रामीण होम्योपैथी दवा पर भरोसा जता रहे हैं. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में लोग कोरोना वायरस से बचाव को लेकर होम्योपैथी दवाओं का सेवन कर रहे हैं. भारत सरकार के आयुष विभाग ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई है, साथ ही लोगों को इसके लक्षण और बचाव के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है. लक्षण और बचाव कोरोना वायरस के बचाव और इलाज को लेकर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई हैं, जिसे अब होम्योपैथी के जरिए भी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. कोरोना वायरस के लक्षण में मुख्य रूप से बुखार आना, सांस में तकलीफ होना, सर्दी-जुकाम, खांसी होना नाक से लगातार पानी बहना धीरे-धीरे शरीर के अंगों का काम करना बंद हो जाना यह सभी लक्षण कोरोना वायरस के हैं. इधर वायरस और बीमारी से निपटने के लिए, प्रमुख रूप से कच्चे मांस का सेवन नहीं करना चाहिए, जबकि आधे पके मांस को भी नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा भीड़भाड़ वाले स्थान पर मास्क का प्रयोग करना चाहिए और खाने से पूर्व हाथों को अच्छी तरह से साबून से धो लेना चाहिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें