जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा आज तीनों नगर निकायों में कचरा उठाव, स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने तीनों निकाय के पदाधिकारियों को कचरा डंपिंग यार्ड के लिए जमीन चिन्हित कर उसकी घेराबंदी 2 माह के अंदर करने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारियों को डोर-टू-डोर कचरा उठाव में और सुधार करने का निर्देश दिया गया। वहीं आदित्यपुर ब्रिज और कदमा टोल ब्रिज के दोनों किनारों पर जाली लगाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को दिया गया जिससे लोग पुल के उपर से नदी में कूड़ा कचरा ना डाल सकें। तीनों निकाय क्षेत्र में बने सामुदायिक भवन संचालन समिति की समीक्षा कर विवादित संचालन समिति का पुनर्गठन करने के साथ ही समुदायिक भवन का नियमित रूप से निरीक्षण करने हेतु निदेशित किया गया। उपायुक्त ने नगर विकास विभाग के नियमानुसार सामुदायिक भवन के आवंटन के लिए राजस्व की राशि निश्चित करने का भी निर्देश दिया जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो सके एवं सामुदायिक भवन के मरम्मत व साफ-सफाई एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु रकम उपलब्ध हो सके। उपायुक्त द्वारा तीनों निकाय के पदाधिकारियों को अपने निकाय क्षेत्र के डर्टी स्पॉट को चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया वहीं कैनल हाउस बनाने संबंधी जमीन चिन्हित करने का भी निर्देश उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। उपायुक्त द्वारा डॉग स्क्वायड बनाने एवं आवारा कुत्तों को एंटीरैबीज इंजेक्शन लगवाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने तीनों निकाय क्षेत्र में पड़ने वाले बाजारों का सर्वे करने साथ ही तीनों निकाय क्षेत्र में खाली पड़ी सरकारी जमीन का भी सर्वे करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त द्वारा सिटी मैनेजर को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे पार्किंग कर्मचारियों का आई-कार्ड नियमित रूप से चेक करें तथा लोगों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में अपर उपायुक्त श्री सौरव कुमार सिन्हा, जुगसलाई नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी श्री जगदीश यादव, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार, सिटी मैनेजर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
शनिवार, 8 फ़रवरी 2020
जमशेदपुर : उपायुक्त की अध्यक्षता में तीनों नगर निकाय की समीक्षा हेतु बैठक
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें