जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन रोकने हेतु नियमित रूप से औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने फॉरेस्ट एरिया में होने वाले अवैध उत्खनन को रोकने हेतु वन विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं जिले में लीज धारकों और नियमित ईंट भट्टा की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिए।उपायुक्त ने जिले में चल रहे अवैध ईंट भट्टा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। उपायुक्त ने दोनों अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारियों की अध्यक्षता में खनन टास्क फ़ोर्स गठित करने का निर्देश दिया।उन्होंने अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स को नियमित रूप से बैठक करने एवं अवैध खनन तथा अवैध ईंट भट्टा के खिलाफ सघन जांच एवं कार्रवाई करने का निर्देश दिए। घाटशिला के गुड़ाबांधा में पाए जाने वाले पन्ना के अवैध उत्खनन को रोकने हेतु सख्त कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में जिला वन पदाधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी,अपर उपायुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, फैक्ट्री इन्स्पेक्टर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता माइनर इरीगेशन, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020
जमशेदपुर : उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें