अलीगढ़, 16 फरवरी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने भड़काऊ भाषण के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्रवाई की जद में आए डॉक्टर कफील खान के खिलाफ उठाए गए इस कदम को वापस लेने की मांग की है। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रशिक्षु चिकित्सकों ने गत 12 दिसंबर को एएमयू में नए नागरिकता कानून के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जमानत मिलने के बावजूद पिछले दिनों डॉक्टर कफील खान पर रासुका लगाए जाने के विरोध में पदयात्रा की। एसोसिएशन के अध्यक्ष हमजा मलिक ने कहा कि कफील खान पर रासुका लगाया जाना विरोध की आवाज को दबाने के समान है और यह भारत के संविधान का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि विभिन्न मानवीय मुद्दों पर हमेशा आगे आकर सेवा देने वाले एक डॉक्टर को निशाना बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार दरअसल पूरी चिकित्सक बिरादरी के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी कर रही है। गौरतलब है कि गत 12 दिसंबर को एएमयू में नए नागरिकता कानून के खिलाफ भड़काऊ भाषण करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के पूर्व चिकित्सक डॉक्टर कफील खान पर जमानत पर जेल से रिहा होने से ऐन पहले 13 फरवरी को रासुका की कार्रवाई की गई थी। इस तरह उनकी रिहाई के रास्ते फिलहाल बंद हो गए हैं।
सोमवार, 17 फ़रवरी 2020
डॉक्टर कफील खान से रासुका हटाने की मांग
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें