देवबंद ‘आतंकवाद की गंगोत्री’ : गिरिराज सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

देवबंद ‘आतंकवाद की गंगोत्री’ : गिरिराज सिंह

devband-terror-center-giriraj-singh
सहारनपुर, 12 फरवरी, भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यहां कहा कि देवबंद ‘‘आतंकवाद की गंगोत्री’’ है जहां से मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद जैसे लोग निकलते हैं। उनके इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है। मंत्री ने देवबंद में यह बात तब कही जब उनसे संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बारे में सवाल किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक बार कहा था कि देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है।’’  मंत्री ने कहा कि ‘‘हाफिज सईद जैसे सभी बड़े आतंकवादी’’ वहीं (देवबंद) से निकलते हैं। केंद्रीय मंत्री सीएए के समर्थन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने सहारनपुर आए थे। मंत्री ने सीएए विरोधी आंदोलन को देश विरोधी आंदोलन करार दिया। उन्होंने दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम की ‘‘भारत विरोधी’’ टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह भारत के खिलाफ है। यह खिलाफत आंदोलन की तरह है।’’  केंद्रीय मंत्री के बयान पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा कि गिरिराज सिंह ‘‘घृणा में इस हद तक अंधे हो चुके हैं’’ कि उन्होंने पवित्र शब्द ‘‘गंगोत्री’’ का भी ‘‘अपमान’’ किया है। सहारनपुर से सांसद हाजी फजलुर रहमान ने भी सिंह के बयान की निन्दा की और कहा कि देवबंद स्वतंत्रता सेनानियों की ‘‘कर्मभूमि’’ रहा है। उन्होंने कहा कि देवबंद के उलेमाओं ने स्वतंत्रता की खातिर अपने जीवन का बलिदान दिया और जेल गए। केंद्रीय मंत्री पर हमला बोलते हुए सांसद ने कहा कि वे लोग, जिनके नेताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों की मदद की और हिन्दू-मुसलमानों को बांटने की कोशिश की, वे देवबंद पर आतंकवाद का आरोप लगा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: