सोनीपत, 14 फरवरी, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज आरोप लगाया कि विपक्ष में रहते जो जननायक जनता पार्टी (जजपा) घोटालों पर शोेर मचाती थी आज धान खरीद व शुगर मिल घोटालों पर मौन साधकर सरकार की कारगुजारी छिपा रही है और इन घोटालों की जांच उच्च् न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश से कराने की मांग की। दीपेंद्र यहां सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सवाल किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जजपा सरकार आखिर सरकार धान और शुगर मिल घोटालों पर शांत क्यों है। उन्होंने कहा कि जब सारे दस्तावेज सरकार के सामने हैं, तो भी सरकार जांच से क्यों कतरा रही है। घोटालों की जांच किसी मौजूदा न्यायाधीश से कराने की मांग करते हुए पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि दरअसल, इन सारे मामलों की आंच मुख्यमंत्री कार्यालय और खुद मुख्यमंत्री तक आ सकती है, इसलिए सरकार इन्हें दबा रही है। उन्होंने सवाल किया कि करोड़ों रूपये के धान घोटाले में किसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह शुगर मिलों में क्षमता बढ़ाने के नाम पर करोड़ों रूपये का घोटाले में पूर्व मंत्री संलिप्त है, इसके दस्तावेज सार्वजनिक होने के बावजूद कोई जिम्मेदार व्यक्ति बयान तक नहीं दे रहा है।
शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020
धान, शुगर मिल घोटालों की मौजूदा न्यायाधीश से कराएं जांच : दीपेंद्र हुड्डा
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें