नयी दिल्ली, 01 फरवरी, सम्पूर्ण विपक्ष ने आगामी वित्त के लिए शनिवार को संसद में पेश बजट को जहां दिशाहीन, जनविरोधी और बेरोजगारी एवं आर्थिक संकट की हकीकत से मुंह चुराने वाला बताया वहीं सत्ता पक्ष ने इसे ‘विजन और एक्शन’ से पूर्ण तथा कल्याणकारी बजट करार दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने दिशाहीन और जनविरोधी बताया तथा कहा कि श्रीमती सीतारमण ने पौने तीन घंटे भाषण देकर आर्थिक संकट की हकीकत से मुंह चुराने का प्रयास किया है। श्री गांधी ने कहा, “बजट में कुछ भी ठोस नहीं है, केवल लम्बी भाषणबाजी हुई है।” उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर के बजट में कुछ भी नहीं कहा गया है और अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए हैं। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि बजट में सिर्फ गुमराह करने वाले काम हुए हैं। बजट में ऐसे कोई कदम नहीं उठाए गये हैं जिससे देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कोई उपाय नहीं किए गये हैं। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,“इस बजट में सिर्फ़ बड़ी-बड़ी बातें हैं जिससे वास्तविकता का कोई लेना देना नहीं है। बजट लम्बा बना कर सिर्फ भ्रम की स्थिति की स्थिति पैदा की गयी है।”
शनिवार, 1 फ़रवरी 2020
विपक्ष ने कहा बजट दिशाहीन, सत्तापक्ष ने बताया कल्याणकारी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें