----कार्य की गति धीमी देख व्यक्त की नाराजगी
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा बुधवार को मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के सौराठ ग्राम स्थित निर्माणाधीन भवन के कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने 40.75 करोड़ की लागत से मिथिला चित्रकला संस्थान एवं मिथिला ललित संग्रहालय के लिए बनाए जा रहे भवन के विभिन्न इकाइयों का गहनता से स्थलीय निरीक्षण किया। मिथिला चित्रकला संस्थान में एडमिन और एकेडमिक ब्लॉक के साथ-साथ फैकल्टी रेसिडेंस, डायरेक्टर रेसीडेंस, मल्टीपरपज हॉल, हॉस्टल ब्लॉक इत्यादि शामिल है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत बनने वाले मिथिला चित्रकला संस्थान एवं मिथिला ललित संग्रहालय राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के लोगों में कला के अध्ययन- अध्यापन, प्रचार- प्रसार के साथ-साथ शोध कार्य के लिए भी मार्ग प्रशस्त करना है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा कार्यों की धीमी देख नाराजगी व्यक्त की गयी। साथ ही उपस्थित अभियंताओं को कार्यों में तेजी लाने एवं किसी किसी भी समस्या के निष्पादन हेतु सीधे जिला पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि मैनपावर की संख्या बढ़ाते हुए लगातार बिना रुके हुए कार्य को ससमय पूरा करें। वे पुनः 15 दिनों के बाद कार्यो के प्रगति की समीक्षा करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें