मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के द्वारा वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी के परिसर में बनाये जा रहे खेल भवन का रविवार को श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के द्वारा 6 करोड़ 63 लाख की लागत से खेल भवन का निर्माण कराया जा रहा है। राज्य का यह दूसरा खेल भवन है, जो एक ही छत के नीचे निचले तल में व्यायामशाला, प्रथम तल पर इंडोर गेम यथा-कराटे, टेबुल टेनिस, मुक्केबाजी इत्यादि एवं उपरी तल पर जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय अवस्थित होगा। उक्त भवन अत्याधुनिक साज-सज्जा से परिपूर्ण होगा। जिसमें चैबीस घंटे विद्युत सुविधा(जेनरेटर की भी सुविधा), पानी, शौचालय, पार्किंग की व्यवस्था, लाॅन की सुविधा इत्यादि उपल्ब्ध होगी। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया। साथ ही निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्वक कार्य करने तथा कार्य में तेजी लाते हुए अप्रैल-2020 तक उक्त भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निदेश दिया गया। ताकि जल्द-से-जल्द मधुबनी जिलावासियों को उक्त खेल भवन का लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि खेल भवन का निर्माण होने से जिले के खेल प्रेमियों को काफी लाभ होगा। वे लोग भवन में उपलब्ध सभी सुविधाओं का आसानी से लाभ उठा पायेंगे। इस भवन के निर्माण होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020
मधुबनी : खेल भवन के निर्माण कार्य को अप्रैल-2020 तक पूर्ण करने का निर्देश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें