जमशेदपुर : बच्चों के आवासन में सहयोग हेतु कुछ सामग्री दी गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

जमशेदपुर : बच्चों के आवासन में सहयोग हेतु कुछ सामग्री दी गई

donation-for-children-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जिला बाल संरक्षण इकाई एवं इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिले में सरकार द्वारा संचालित विशेष दत्तक ग्रहण संस्था, सोनारी में बच्चों के आवासन में सहयोग हेतु कुछ सामग्री उपलब्ध की गई। जिले में पाए जाने वाले अनाथ, लावारिस एवं परित्यक्त बच्चों को तत्काल आवश्यक एडॉप्शन एजेंसी में दिया जाता है, तत्पश्चात कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए ऐसे बच्चों को दत्तक ग्रहण से जोड़ा जाता है। इसके साथ ही ऐसे दंपत्ति जो बच्चे को गोद लेने हेतु इच्छुक है उनका कैरिंग पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर बच्चे को गोद लेने में सहयोग किया जाता है। इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा सहयोग विलेज के एडॉप्शन एजेंसी को 4 क्रैडल, 2 पॉटी चेयर्स, 2 मल्टी पर्पस मैट्रेस और 1 आईएफबी का फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन डोनेट किया गया। डोनेट किए गए सभी सामानों के लिए क्लब को डीएन कमानी रीयूनियन 1994 बैच द्वारा ₹20000 दिया गया। नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के 20 बच्चों और 4 शिक्षकों ने भी एडॉप्शन एजेंसी में अवस्थित बच्चों के लिए डायपर्स, खिलौने, कपड़े, पानी बोतल, और कुछ खाद्य सामग्री जैसे लैक्टोजेन, बिस्किट इत्यादि उपलब्ध कराया। कार्यक्रम में डॉ चंचल कुमारी-जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर के प्रेजिडेंट-डॉ मंजू रानी सिंह के साथ डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सरिता प्रसाद, डिस्ट्रिक्ट आलोकानंदा बक्शी, आई पी पी-श्वेता चांद ,वाइस प्रेसिडेंट-नविता प्रशांत सेक्रेटरी-विनीता शाह, प्रेसिडेंट-नलिनी राममूर्ति, रेखा जायसवाल, इंदू भामरी और सहयोग विलेज की मैनेजर गुरविंदर कौर, नरभेराम इंग्लिश स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी, एडॉप्शन एजेंसी के बच्चे व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: