मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बुधवार को जिला अतिथिगृह, मधुबनी के परिसर से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार के निदेश के आलोक में जिंगल वेल साउंड सिस्टम से लैश डोर स्टेप डिलीवरी के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री रोहित कुमार, ए0जी0एम0, खजौली, श्री आदित्य प्रकाश, ए0जी0एम0 बाबूबरही, श्री सतीश पंडित, ए0जी0एम0 पंडौल, आफताब आलम, ए0जी0एम0, रहिका तथा श्री कमलेश झा, आई0टी0 प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार के द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उदेश्य से डोर स्टेप डिलीवरी के वाहनों में जिंगल वेल साउंड तकनीक लगाया गया है। जिससे संबंधित क्षेत्र में डोर स्टेप डिलीवरी के वाहन जाने के क्रम में आवाज करते जायेगा कि किस माह का राशन आया है। इसके साथ ही वाहनों पर एक टाॅल फ्री नंबर 18003456194 पर कोई भी व्यक्ति खाद्यान्न कालाबाजारी की सूचना दे सकता है। डोर स्टेप डिलीवरी के सभी ट्रांसपोर्टरों को अपने-अपने वाहनों में जिंगल वेल तकनीक के तहत साउंड सिस्टम लगाने का निदेश दिया गया है। जिसके लिए सभी ट्रांसपोर्टरों को एक समयावधि भी दी गयी है।
बुधवार, 5 फ़रवरी 2020
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : जिंगल वेल तकनीक से लैश डोर स्टेप डिलीवरी के वाहनों को डीएम ने दिखायी हरी झंडी
मधुबनी : जिंगल वेल तकनीक से लैश डोर स्टेप डिलीवरी के वाहनों को डीएम ने दिखायी हरी झंडी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें