विश्व स्वास्थ्य संगठन में योग विशेषज्ञ बने डॉ. चिन्मय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

विश्व स्वास्थ्य संगठन में योग विशेषज्ञ बने डॉ. चिन्मय

dr-chinmay-yoga-specialist-who
हरिद्वार, 15 फरवरी, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में योग विशेषज्ञ मनोनीत किया गया है। विश्वविद्यालय के मीडिया सेल ने बताया कि डॉ चिन्मय पण्ड्या डब्ल्यूएचओ द्वारा तैयार किये जा रहे मोबाइल हेल्थ एप्लीकेशन के लिये योग से संबंधित उच्च स्तरीय सलाह, योग की रूपरेखा के संबंध में सहयोग करेंगे। इन दिनों मोबाइल स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी के पैमाने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणालियों को समर्थन करता है तथा एम योग एप्लीकेशन में वीएचवीएम को एक पहल के रूप में विकसित किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि यह गैर संक्रामक विकृतियों को दूर करने में सहायक होगा। योग के क्षेत्र में एम योग, एम हेल्थ एक नया अवसर है। योग के सामान्य नियम, प्रोटोकॉल, योग विद्या आदि को स्मार्ट फोन के माध्यम से जाना जा सकेगा। आयुष मंत्रालय के निर्देशन में मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ योग एवं नेचुरोपैथी एम योग एप्लीकेशन को विकसित करेगा। डॉ. पण्ड्या योग विशेषज्ञ के रूप में सहयोग करेंगे। डॉ़ पण्ड्या भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद एवं आयुष की सलाहकार परिषद के सदस्य भी हैं। इसके अतिरिक्त वह नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजूकेशन की पाठ्यक्रम पुनर्गठन समिति का हिस्सा है। उन्होंने कई शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं और अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के मुद्दे पर यूनेस्को की अंतर-सरकारी बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। डॉ. पण्ड्या विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित टेम्पलटन पुरस्कार समिति के न्यायाधीशों में से एक हैं। यह उपलब्धि पाने वाले वह एकमात्र भारतीय हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: